अपने नाखुनो का ऐसे रखे ख्याल।


आजकल लगभग सभी महिलाओं को लंबे और मजबूत नाखुन बहुत पसंद होते हैं। लेकिन घर के काम करते समय अक्सर नाखुन टूट जाते हैं और उनकी चमक भी खराब हो जाती है। जिससे की औरतो को बहुत दुःख होता है की उनके नाख़ून ख़राब हो गए। ऐसे में अपने नाखुनों का ख्याल इन घरेलू नुस्खे से रख सकते है।
1. जैतून का तेल –

अपने नाखुनों को मजबूत बनाए रखने के लिए उनकी मसाज करना बहुत जरूरी है। इसके लिए 1 चम्मच जैतून के तेल में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर अच्छे से मिला कर उनकी मालीस करे। रोजाना रात को सोने से पहले इस मिश्रण से नाखुनों की मसाज करने से आपके नाख़ून मजबूत और जल्दी लम्बे हो जायेगे।

2. नारियल तेल –

लंबे और मजबूत नाखुन पाने के लिए नारियल तेल बहुत ही फायदेमंद है। इससे रात को सोने से पहले नाखुनों की मसाज करें, इसका असर आपको जल्दी ही देखने को मिल जाएगा।

3. वैसलीन –
अपने नाखुनों को मजबूत और शाइनी बनाने के लिए दिन में दो बार वैसलीन से मालिश जरूर करें।
4. अंडा और दूध –
अंडे के पीले भाग में थोड़ा-सा दूध मिलाकर नाखूनों की मसाज करने से भी बहुत फायदा होता है।

maalaxmi