अब आपका मेमोरी कार्ड नहीं होगा कभी खराब अपनाएंगे ये टिप्स तो

हम लोगों के लिए मेमोरी कार्ड बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है क्योंकि हम लोग मेमोरी कार्ड में मोबाइल का सारा डाटा उसी में रख देते हैं जब भी आप मोबाइल को फॉर्मेट मारते हैं तो उससे पहले बैकअप बना लेते हैं तो वह मेमोरी कार्ड में ही रहता है और उसे फिर से रिस्टोर करके सारा डाटा मोबाइल में आ जाता है तो आप ऐसे में क्या करें क्या आपका मेमोरी कार्ड सुरक्षित रहें और खराब ना हो तो आज हम आपको बताएंगे कि आप क्या क्या सावधानियां रखें कि आपका मेमोरी कार्ड खराब ना हो

सबसे पहले आप जब भी आप मेमोरी कार्ड कोई मोबाइल में लगाते हैं तो उसे फोन से जल्दी ना निकाले अगर आप मेमोरी कार्ड को निकालते और लगाते रहेंगे तो मेमोरी कार्ड खराब हो जाएगा और ऐसे में आप का सारा डाटा चला जाएगा

आप मेमोरी कार्ड को कभी भी कंप्यूटर में लगाएं USB के द्वारा तो आप कभी भी ऐसे कंप्यूटर में ना लगाएं जिसमें की वायरस हो अगर आप कोई भी कंप्यूटर में लगा देते हैं अपना मेमोरी कार्ड और उसमें वायरस आता है तो आपका मेमोरी कार्ड खराब हो जाएगा

मेमोरी कार्ड को कभी भी पर्स में ना रखें बहुत लोग ऐसे होते हैं अपना मेमोरी कार्ड पर्स में रख देते हैं और पीछे पॉकेट में रख लेते हैं और अगर कहीं बैठते हैं तो वह मेमोरी कार्ड ट्रैक या टूट जाता है तो ऐसे में आपका मेमोरी कार्ड खराब हो जाएगा

 मोरी कार्ड को पानी से दूर रखे हमेशा मेमोरी कार्ड को कभी भी पानी में ना जाने दे

maalaxmi