अगर आपका स्मार्टफोन होता है बार बार हैंग तो अपनाये ये तरीका

स्मार्टफ़ोन हैंग होने के बहुत से कारण होते है उनमे से ज्यादा तर स्मार्टफ़ोन के हैंग होने का कारण है स्पेस और रैम का कम होना इसलिए जब भी हम नया फ़ोन खरीदते हैं तो हमें ये ध्यान रखना चाहिए की जो फ़ोन आप खरीदने जा रहे है उसकी रैम ज्यादा होनी चाहिए क्योकि जितनी ज्यादा रैम होगी उतना फोन कम हैंग होगा और इसके साथ ही इंटरनल स्टोरेज का भी ध्यान रखे और अपने हिसाब से इंटरनल स्टोरेज वाला फ़ोन ले, मतलब की आप कितनी मेमोरी की यूसेज चाहते हैं, पर अब जिनके पास फ़ोन है और अगर आप हाल में ही नया फ़ोन नही लेने वाले है तो उनके लिए हम बताने जा रहे है |

स्मार्टफ़ोन हैंग से बचने के तरीके।इन तरीको से बचाए अपना स्मार्टफोन हैंग होने से 

ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफ़ोन मे गेम्स, फोटो एडिटर और भी बहुत सारे ऐप इनस्टॉल कर के रखते है आपके फ़ोन के हैंग होने का यही सबसे बड़ा कारण होता है  अगर आपके फ़ोन में कुछ ऐसे एप्प है जिन्हें आप इस्तेमाल नही करते है तो आप उन्हें unistall कर दे क्योंकि ज्यादा ऐप से फ़ोन की रैम पर लोड पड़ता है जिससे मोबाइल हैंग होना शुरू कर देता है।

हमारे स्मार्टफोन में कुछ ऐसे ऐप होते हैं जिसे हम बहुत कम यूज़ करते है और उसे unistall भी नही कर सकते है तो ऐसे में उसे स्टॉप कर सकते हैं स्टॉप करने के लिए सबसे पहले Setting>App>Manage Application>select app>force stopपर क्लिक करे।

अपने फ़ोन में कभी भी एंटीवायरस या बैटरी सेवर ऐप को इनस्टॉल न करे और यदि आपने इसे इनस्टॉल करके रखा है तो जल्दी ही उसे unistall कर दे क्योंकि ऐसी ऐप किसी काम के नही होते है और फ़ोन की स्पेस भी यूज़ कर रहे होते है।

अपने फ़ोन की इंटरनल मेमोरी की स्पेस खाली रखे ऐसा करने के लिए आप अपने ऐप को एक्सटर्नल मेमोरी में इनस्टॉल कर सकते है।

एक्सटर्नल / SD कार्ड को भी खाली रखे इसे कभी भी पूरा न भरे।

अगर आप इन्टरनेट यूज़ करते है है तो समय समय पर कुकीज़ डिलेट करते रहे।अगर अपने फ़ोन में कोई बड़ा गेम या कोई एप्प इनस्टॉल कर रखा है तो उसे जल्द ही unistall कर दे।

इन सब तरीको से आप अपने स्मार्टफ़ोन को हैंग होने से बचा सकते है।

maalaxmi