इतने बजे खेला जायेगा पहला टी-20, ये खिलाड़ी कर सकते है ओपनिंग

भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज दौरा आज 3 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस दौरे में टीम इंडिया को 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। दौरे की शुरूआत टी-20 सीरीज से होगी, जिसका पहला मैच आज रात 8 बजे से फ्लोरिडा में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हार के बाद बाहर होना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज दौरे की शुरूआत जीत से करना चाहेगी।

इन 4 नये चैनलों में सीधा प्रसारण :-भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले सभी टी-20 मैचों का लाइव प्रसारण इन 4 नये चैनलों के माध्यम से भारतीय समय के अनुसार रात 8:00 बजे से सोनी लिव, सोनी सिक्स, सोनी टेन 3, और ईएसपीएन चैनल पर किया जायेगा। इसके अलावा इंटरनेट पर एयरटेल टीवी, जियो टीवी पर भी मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

नई ओपनिंग जोड़ी संभव :-भारत एवं वेस्टइंडीज के बीच शुरू होने वाली T20 सीरीज में विराट कोहली या शिखर धवन नही बल्कि लोकेश राहुल रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करते नजर आ सकते है, रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की जोड़ी ने वर्ल्ड कप में जबरदस्त धमाल मचाया था।

भारत की संभावित XI :-रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी।

,इतने बजे खेला जायेगा पहला टी-20, ये खिलाड़ी कर सकते है ओपनिंग – CHN

maalaxmi