जाने ,कंप्यूटर इस्तेमाल करने का सही तरीका

गैजेट्स में कंप्यूटर का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है | लेकिन, लोगों द्वारा की गई कई गलतियों की वजह से उनका कंप्यूटर कई तरह की समस्याओं का सामना करने लगता है | आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से अपने कंप्यूटर को अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकेंगे |

कम जगह में कंप्यूटर को न रखें

कई लोगों को देखा जाए तो वो अपने कंप्यूटर को दीवार, सोफे आदि से सटाकर रख देते हैं | ऐसे में कंप्यूटर को पर्याप्त मात्रा में हवा नहीं मिल पाता है और यह हीट हो जाता है जिसके चलते कंप्यूटर के अचानक से बंद हो जाने और फिर से चालू हो जाने की समस्या हो सकती है साथ ही यह आपके कंप्यूटर को जला भी सकता है |

फाइल्स डिलीट करने में दे विशेष ध्यान

कई लोग अपने कंप्यूटर के स्पीड को बढाने के लिए कई फाइल्स डिलीट करते हैं यकीन, उस वक्त कुछ उन फाइल्स को भी डिलीट कर देते हैं जो कंप्यूटर के लिए बहुत आवश्यक है | हम आपको बता देना चाहेंगे कि आप उन फाइल्स को डिलीट न करें जिनके अंत में .sys .dllया .exe लिखा हो |

डीवीडी ट्रे में धक्का न दें

कई लोग डीवीडी या सीडी ड्राइव को बंद करने के लिए उसे तेजी से पुश कर देते हैं | ऐसा करने की आपको  किसी भी तरह की जरूरत नहीं है | ऐसा करने पर आपके डीवीडी ड्राइव में कई सारी दिक्कत हो सकती है जैसे की डीवीडी ड्राइव का न खुलना |

इंस्टालेशन के बाद रीस्टार्ट करें

कई लोग ऐसे होते हैं जो कंप्यूटर  में नया प्रोग्राम इनस्टॉल करने के बाद उसमे दिए गए रिक्वेस्ट के बाद भी कंप्यूटर को रीस्टार्ट नहीं करते हैं और फिर सॉफ्टवेर अच्छी तरह से इंस्टाल नहीं हो पाता है और इसके उपयोग के दौरान आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड सकता है |

एंटी-वायरस का इस्तेमाल करें

नेट के इस्तेमाल के दौरान अगर आप एंटी-वायरस का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इससे सर्वर के थ्रू आपके सिस्टम में कई ऐसे वायरस आ जाते हैं जो आपके कंप्यूटर की फाइल्स को डैमेज कर देते हैं और आपको किसी न किसी सॉफ्टवेर प्रॉब्लम में डाल सकते हैं |

दबाकर usb न लगाए

कई लोग ऐसे होते हैं कि usb को सही तरीके से सेट नहीं करते हैं और जब usb अंदर नहीं जाती है तो एक जोर का धक्का देते हैं ऐसे में आपका usb लोडर खराब हो सकता है और आपकी usb भी खराब हो सकती है |

साथ कई टैब न खोलें

इन्टरनेट चलाते, वक्त कई लोगों की आदत होती है की वो एक साथ कई टैब खोल लेते हैं, इससे आपकी स्पीड कम हो जाती है | दरअसल, इससे आपके कंप्यूटर को ज्यादा एनर्जी का इस्तेमाल करना पड़ता है और इससे आपका कंप्यूटर खतरे में पड़ सकता है |

सावधानिया –

  • कंप्यूटर में आँखे ना गड़ाएं
  • स्क्रीन कवर जरूर रखे
  • सारा दिन चार्ज में लगाकर ना रखे

maalaxmi