दाद खाज-खुजली से परेशान हैं तो करे ये रामबाण उपचार

आज के समय में लगभग हर किसी को खुजली हो जाती है! इस खुजली के इलाज के लिए हर कोई हजारो खर्च कर देते है, पर कोई फायदा नहीं होता! खुजली ठीक होने के बाद कुछ दिनों में फिर से शुरू हो जाती है! इससे लोग हमेशा परेशान रहते हैं! कभी कभी तो लोग किसी महफ़िल में भी खुजाना शुरू कर देते हैं क्यूंकि जब खुजली आती है तो कोई भी खुद को रोक नहीं पाता है!

दरअसल ये खुजली एक ऐसी बीमारी है जो रोग युक्त आदमी के सामानों को इस्तेमाल करने से फ़ैल जाता है! इससे घर के सभी लोगो में फैलने का डर रहता है! इसलिए इसका समुचित इलाज ज़रूरी है जिससे की एक बार ये छूटने पर फिर से न हो! तो आइए जानते हैं इसका इलाज..

एक ऐसी औषधि है जो इस दाद खाज-खुजली को जड़ से मिटा देती है! इस औषधि का नाम चिरायता है जो आपको हर जड़ी बूटी वाले दूकान पर मिल जाएगा! लगभग 5 से 10 चिरायता की डंडी एक ग्लास पानी में रात को डुबो कर छोर दे और सुबह में छानकर खली पेट पी ले! ऐसा लगातार 1-2 महीना करने से से खुजली सदा के लिए ख़त्म हो जाती है! आपको बता दे की ये चिरायता स्वाद में बहुत ही तीता होता है जिसे पीने में शायद आपको अच्छा न लगे! लेकिन आपको ये लगातार पीना है

maalaxmi