दिल्ली के इस बाजार में सबकुछ फ्री , खरीदने उमड़े लोग

[ad_1]

शहरवासियों को बीते कई सालों से सर्दी में गर्माहट का अहसास कराने वाले तिब्बती व्यापारियों का बाजार शुरू हो चुका है। तिब्बती मार्केट व्यापार संघ की ओर से मानसरोवर मध्यम मार्ग वीटी रोड सेक्टर-5 के सामने लग रहे बाजार में 250 व्यापारियों ने स्टॉल लगाई है।

रविवार को बड़ी संख्या में ग्राहकों की भीड़ यहां नजर आई। महिलाओं के लिए खास तौर पर ऊनी कुर्तियां, विभिन्न शॉल के साथ पुरुषों के लिए कई जैकेट और स्वेटर यहां उपलब्ध है। 10 फरवरी तक चलने वाले बाजार में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों के हर तरह की कीमत में गर्म कपड़ों का भंडार है। खास बात यह है कि बाजार हर बार की तरह एक समान दरों पर रहेगा।

पहले जहां चौगान स्टेडियम इसके बाद अमरुदों के बाद अब बाजार को यहां शिफ्ट किया गया है। शहर से दूर होने के बावजूद व्यापारी इस बार अच्छी ग्राहकी की उम्मीद यहां जता रहे हैं। अनुमान के मुताबिक पांच करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार होने की व्यापारियों को उम्मीद है। वहीं इस बाजार के आसपास अन्य बाजार भी यहां लग रहे हैं।

maalaxmi