मां की मौत का दर्द लेकर इस मैच में डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी, नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान

टी-20 सीरीज में बुरी तरह से मात खाने के बाद पाकिस्तान की टीम गुरुवार यानि 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करेगी. आपको बता दें कि पहला टेस्ट ब्रिस्बेन के मैदान पर होगा, जहां पाकिस्तान के कोच मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) ने जीत की उम्मीद जताई है. मिस्बाह उल हक को अपनी टीम में शामिल हुए 16 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) से काफी उम्मीद है और उन्हें लगता है कि ये गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है.

nasim shah साठी इमेज परिणाम

नसीम शाह हैं मैच विनर-

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक (Misbah-ul-Haq) ने इसपर कहा कि, ‘नसीम शाह के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उसका गेंदबाजी पर नियंत्रण कमाल का है. उसने यहां भी अच्छी गेंदबाजी की है और वह हमारे लिये मैच विनर हो सकता है.’

nasim shah साठी इमेज परिणाम

वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा, ‘नसीम ने अपने परिवार से बात की और उन्होंने कहा कि तुम्हारी अम्मी भी चाहती थी कि तुम पाकिस्तान के लिये खेलो.हर कोई उसके आसपास है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि वह तन्हा या परेशान ना हो’

maalaxmi