शाओमी ने लॉन्च किया धमाकेदार स्मार्टफोन 'देश का स्मर्टफ़ोन' जानिए क्या है फीचर्स

समार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।शाओमी अपने नए स्मार्टफोन के बारे में अपने सोशल मीडिया पेजेस पर हिंट दे रहा था।जो ‘देश का स्मार्टफोन’ ईस नाम से जाना जा रहा था।कंपनी ने आज इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है जिसका नाम रेडमी 5a रखा है।नीचे इसकी कुछ तस्वीरें देखिये।

जानिए क्या है इसके फीचर्स:

रेडमी 5a में 5.5 इंच का स्क्रीन दिया गया है।जो एचडी रेसोलुशन में आता है।इसमे स्क्रीन के ऊपर कोर्निंग गोरिल गिलास भी दी गयी है।प्रोसेसर की बात करे तो इसमें स्नैपड्रैगन 425 दिया गया है जो octa कोर प्रोसेसर है।5mp फ्रंट कैमरा और 13mp रियर कैमरा दिया गया है।जो पी-डी-ए-एफ(फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस)के साथ आता है।इसमें 3000mah की बैटरी दी गई है।यह स्मर्टफ़ोन तीन कलर में लॉन्च कर दिया गया है(रोज गोल्ड,गोल्ड और डार्क ग्रे).पीछे की तरफ आपको एल्युमीनियम बॉडी दी है जिसमे ग्रेफाइट सहित के दो लेयर देखने को मिलते है जिससे आपका स्मर्टफ़ोने ज्यादा गर्म नही होगा।

यह स्मार्टफोन आपको दो वैरिएंट में मिलता है।2gb रैम 16gb मेमरी जिसकी कीमत 5999 रुपये है,और 3gb रैम 32gb मैमोरी जिसकी कीमत 6999 रुपये है।शाओमी का पिछला स्मर्टफ़ोन रेडमी 4a बोहित फेमस हुआ था अब रेडमी 5a ने उसकी जगह ले ली है।अब देखते हैं कि है स्मर्टफ़ोन इस मार्केट में टिक पाता है या नही।यह स्मर्टफ़ोन सीधे सैमसंग j2 और मोटो c को सीधी टक्कर देगा।यह स्मर्टफ़ोन 7 दिसंबर से मी.कॉम और इ-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मिलना शुरू हो जाएगा।

maalaxmi