90 दिनों के लिए फ्री सर्विस मिल सकेगा नये यूजर्स को

देश में टेलिकॉम कंपनियों के बीच जहां पहले से ही कॉम्पटीशन चल रहा है। वहीं ट्राई ने आज नेटवर्क टेस्टिंग पर एक और सिफारिश पेश कर, एक बार फिर सभी टेलिकॉम कंपनियों के बीच कॉम्पटीशन को और टफ कर दिया है।

दरअसल, ट्राई ने कहा है की अगर कोई भी टेलीकॉम कंपनी जो बाजार में अपनी पकड़ बना चाहती है तो,  वो 90 दिनों तक के लिए टेस्टिंग फेज के तौर पर अपनी सेवाएं यूजर्स को फ्री में दे सकती हैं। इतना ही नहीं ट्राई ने ये भी कहा है की टेलीकॉम ऑपरेटर चाहे तो इस फेज को स्पेशल रिक्वेस्ट के तहत DoT को एक्चुअल केस सब्मिट कर के बढ़वा भी सकते हैं।

इतना ही नहीं ट्राई के अनुसार टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर अपनी सेवाओं के लॉन्चिंग से पहले भी नेटवर्क टेस्टिंग के लिए टेस्ट सब्सक्राइबर्स एनरोल कर सकते हैं। इसमें ये भी बताया गया की नेटवर्क कैपेसिटी के 5 फीसद टेस्ट सब्सक्राइबर की एनरोल करा सकते हैं। इसके लिए कंपनी को कैपेसिटी कैल्कुलेशन से सम्बंधित कागज़ कम से कम 15 दिन पहले ट्राई को भेजना होगा।

ऐसे में कहा जा सकता है कि अगर ट्राई के आदेशों के बाद कोई नई टेलिकॉम कंपनिया यूजर्स को 90 दिनों की सर्विस फ्री में देती है, तो इससे एक बाद फिर जियो समेत देश की सभी बड़ी टेलिकॉम कंपनियों पर इसका असर देखने को मिलेगा।

maalaxmi