#INDvAUS:कोहली ने पूरी कीं 50 फिफ्टीज, जानें भारतीय पारी के Highlights

[ad_1]

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को केनिंग्टन ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मुकाबले में टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी की. पढ़िए मैच में क्या रहा खास.

– भारत ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया
– भारत की सलामी बल्लेबाजी के बीच 127 रन की शानदार साझेदारी बनी
– सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शतक जड़ते हुए 117 रनों की पारी खेली
– रोहित शर्मा ने भी 70 गेंदों में 57 बनाए
– कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में अपना 50वां अर्धशतक लगाया. हालांकि वह शतक बनाने में कामयाब नहीं हुए और आखिरी ओवर में 80 रन बनाकर आउट हो गए.
– शानदार शुरुआत के बाद भारत को जरूरत थी तेज पारी के बूते बड़ा स्कोर खड़ा करने की, इसमें हार्दिक पांड्या ने अपना रोल अदा करते हुए 27 गेंदों में 48 रन बनाए.
– महेंद्र सिंह धोनी ने भी आखिरी में अपनी ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए महज 14 गेंदों में 27 रन बनाए.
– मार्कस स्टोइनिस ने 7 ओवर में 62 रन देकर 2 विकेट लिए, हालांकि ये काफी महंगे साबित हुए.
– पेट कमिंस, मिचेल स्टार्क और नाथन कूल्टर नाइल को एक-एक विकेट मिले.
– भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 353 रनों का लक्ष्य दिया है.

maalaxmi