
अदरक के लाभ हार्ट बर्न दूर करे :-
खाना खाने के 20 मिनट बाद एक कप अदरक का पानी पिएं। यह बॉडी में एसिड की मात्रा कंट्रोल करता है। इससे हार्ट बर्न की प्रॉब्लम दूर होती है। अदरक पेट के अन्दर पाचक रसों के स्राव को नियन्त्रित और नियमित करता है जिस कारण खाना खाने के बाद सीने और कलेजे में जलन की शिकायत वाले रोगियों को अदरक के लाभ मिलते हैं ।
अदरक के लाभ डायबिटीज़ कंट्रोल करे :-
रेग्युलर अदरक का पानी पीने से बॉडी का ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होता है। इससे डायबिटीज़ की आशंका कम होती है। अदरक का प्रभाव पेट के सभी अंगों पर साकारात्मक पड़ता है ऐसे में अग्नाशय के द्वारा पर्याप्त मात्रा में इन्सुलिन का स्रावण होने लगता जिससे मधुमेह के रोगियों को अदरक के लाभ प्राप्त होते हैं ।
अदरक के लाभ सिरदर्द दूर करे :-
अदरक का पानी पीने से ब्रेन सेल्स रिलैक्स होती हैं। इससे सिरदर्द की प्रॉब्लम कम होती है। अदरक पूरे शरीर में कही भी दर्द होने पर आयुर्वेदिक चिकित्सकों की पहली पसन्द होता है और यह सभी जगह के दर्दों में अपना प्रभाव दिखाता है जिससे रोगी का दर्द कम होता है और अदरक के लाभ गुणकारी सिद्ध होते हैं ।