अपने बच्चो के लिए बनाइये मिंट और चॉकलेट का मिल्कशेक
आज हम आपको मिल्क शेक की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे है, इस मिल्कशेक को पीने से आपके बच्चे का पेट भी भरा रहेगा और उन्हें ताकत भी मिलेगी. आज हम आपको बताने जा रहे है मिंट और चॉकलेट चिप्स मिल्कशेक बनाने की रेसिपी के बारे में –
सामग्री-
- आइस क्रीम – 2 स्कूप,
- पुदीना – 1 चम्मच,
- दूध – आधा कप,
- आर्गेनिक फूड्स कलर (ग्रीन) – 4-5 बूंदें,
- चॉकलेट चिप्स – 1 बड़ा चम्मच,
- व्हिप्ड क्रीम -टॉपिंग के लिए,
- चॉकलेट चिप्स – गार्निशिंग के लिए
विधि-
1- मिंट और चॉकलेट मिल्कशेक बनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास में चॉकलेट सिरप डाले, अब इसे थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रखे दें.
2- अब मिक्सी में 1 स्कूप आइस क्रीम, 1 बड़ा चम्मच पुदीना, आधा कप दूध, 4-5 बूंदे आर्गेनिक फूड्स कलर (ग्रीन), 1 बड़ा चम्मच चॉकलेट चिप्स डालकर स्मूद होने तक मिक्स करें.
.
3- अब इस मिश्रण को फ्रिज में ऱखें गिलास में डाल दे.
4- फिर इसके ऊपर से व्हिप्ड क्रीम डालें और चॉकलेट चिप्स डालकर और इसे सर्व करें.