अमिताभ बच्चन से होगी लाइव वीडियो चैट, जानिए कैसे ?

Tech Desk – भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक और तोहफा दिया है। रिलायंस जियो ने दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ब्रांड-एंगेजमेंट वीडियो प्लेटफार्म JioInteract लॉन्च किया है। इसकी पहली सर्विस लाइव वीडियो कॉल होगी, जिसकी शुरुआत आज से हो रही है।
कई हस्तियां करेंगी शिरकत
अब जियो ग्राहक और स्मार्टफोन यूजर्स बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ वीडियो कॉल करके बात कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर लाइव वीडियो कॉल जैसी कई सेवाएं लॉन्च होंगी। इसमें भारत की मशहूर हस्तियां शिरकत करेंगी। बता दें कि इसका आगाज बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ किया जाएगा। वो अपनी कॉमेडी फिल्म’102 नॉट आउट’ को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे।
खबर है कि अगले कुछ हफ्तों में जियो, वीडियो कॉल सेंटर, वीडियो कैटलॉग और वर्चुअल शोरूम जैसी सेवाओं की भी शुरूआत करेगा। आपको बता दें, जियो वीडियो कॉल JioInteract की पहली सर्विस है। आज यानी 4 मई 2018 से कोई भी जियो यूजर या अन्य स्मार्टफोन यूजर अपने पसंदीदा सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ वीडियो चैट कर सकेंगे। वीडियो कॉल करने वाले यूजर अमिताभ बच्चन से उनकी आने वाली कॉमेडी फिल्म, ‘102 नॉट आउट’ के बारे में सवाल पूछ सकते हैं।
ऐसे करें ‘जियो वीडियो कॉल’

  1. MyJio ऐप डाउनलोड करें।
  2. MyJio ऐप के अंदरJioInteract आइकन पर क्लिक करें।
  3. अमिताभ बच्चन के साथ अपनी वीडियो कॉल शुरू करें और चैट करें।
  4. इसके अतिरिक्त ग्राहक’शेयर’ ऑप्शन पर क्लिक करके अपने वीडियो कॉल का एक्सपिरियंस अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।

इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसी तकनीकों का इस्तेमाल कर JioInteract ने एक आकर्षक ब्रांड एंगेजमेंट सॉल्युशन बनाया है। JioInteract ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वीडियो कॉल टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल कर एक प्रभावी ब्रांड एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म बनाने का प्रयास किया है।

maalaxmi