अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद जेपी नड्डा का नाम बीजेपी अध्यक्ष की लिस्ट में टॉप पर

[ad_1]

नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को नई सरकार में गृह मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. शाह के गृह मंत्री बनने के तुरंत बाद ही नया बीजेपी अध्यक्ष कौन होगा, ये बहस छिड़ गया है. खुद बीजेपी में ही नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर प्रयास तेज हो गए हैं.
गृह मंत्रालय का प्रभार संभालने के बाद शनिवार को शाह ने पार्टी के महासचिवों के साथ मुलाकात की. जिसमें तमाम राज्यों के संगठन में जल्द से जल्द चुनाव कराने को लेकर चर्चा हुई. जिससे राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर चुनाव कराया जा सके.
हालांकि राजनीतिक हलकों में कुछ नेताओं के नामों पर चर्चाएं जरूर हो रही हैं. जिन नामों पर चर्चा हो रही है उनमें जेपी नड्डा और भूपेंद्र यादव टॉप पर हैं. सूत्रों की मानें तो नड्डा इस रेस में सबसे आगे हैं, क्योंकि इसबार उनके प्रभारी रहने के दौरान बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज की है.
पार्टी में इतना अहम ओहदा होने के बाद भी नड्डा को कोई मंत्री पद नहीं दिया गया है. यह भी उनको अध्यक्ष बनाए जाने की खबरों को मजबूती प्रदान कर रहा है. क्योंकि बीजेपी की परंपरा रही है कि एक व्यक्ति सिर्फ एक पद पर ही रह सकता है.
नड्डा को शाह का करीबी माना जाता है. साथ ही वह संघ से भी जुडे़ हुए हैं. साफ-सुथरी छवि वाले नड्डा पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रहे हैं. वहीं बीजेपी संगठन में कई अहम जिम्मेदारियां निभाने वाले भूपेंद्र यादव का नाम भी पार्टी अध्यक्ष पद के लिए सामने आ रहा है.
भूपेंद्र यादव राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं. साथ ही पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं. उन्होंने गुजरात के चुनावों में भी काफी अहम भूमिका निभा चुके हैं.

maalaxmi