अश्लील फोटो की वजह से बार फिर फंस गई ये एक्ट्रेस, जानिए

reema sen hot साठी इमेज परिणामहिंदी सिनेमा में ‘मालामाल वीकली’, ‘जाल: द ट्रैप’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में जबरदस्त एक्टिंगक करके सबके दिलों में छा जाने वाली  रीमा सेन का 29 अक्टूबर को जन्मदिन होता है। बता दें कि रीमा ने अपने फिल्मी करियर में केवल आठ बॉलीवुड फिल्मों में ही काम किया। फिल्मों में सफलता हाथ नहीं लगने पर उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ी दी और घर बसा लिया। कोलकाता में जन्मी रीमा अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद परिवार समेत मुंबई शिफ्ट हो गई थीं।
reema sen hot साठी इमेज परिणाम
रीमा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। रीमा ने शुरुआती दौर में कई कंपनियों के लिए विज्ञापन किए। विज्ञापन के बाद उन्होंने तेलुगु फिल्मों में काम करना शुरू किया। रीमा की पहली तेलुगु फिल्म ‘चित्रम’ थी। बता दें कि ये फिल्म सुपर-डुपर हिट हुई थी। इस फिल्म में रीमा ने उदय किरन के अपोजिट काम किया था।
रीमा ने फिल्म ‘हम हो गए आपके’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म में रीमा ने फरदीन खान के साथ काम किया था। साल 2001 में आई ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी।

maalaxmi