आ गया है ऐसा टेक्नोलॉजी जिससे आपका कान बनेगा पासवर्ड, जाने कैसे

आज आप जानने वाले हैं एक नई तकनीक के बारे में। यह तकनीक जापान में खोजा गया है और जल्द 2018 में इसका इस्तेमाल भी शुरू हो जाएगा। इस तकनीक के जरिए अब आपका कान पासवर्ड का काम करेगा। हाथ की उंगली की तरह कान की अंदरुनी बनावट भी अलग अलग होता है। आपको किसी डिजिटल प्रोडक्ट को अनलॉक करने के लिए अपने कान में इयर फोन लगाना होगा और इस तकनीक के द्वारा वह डिजिटल डिवाइस अनलॉक हो जाएगा। आपको बता दें कि जापान के एनईसी कंपनी ने इस तरह के बायोमेट्रिक सिस्टम बना लिया है।

आप जिस ईयर फोन का उपयोग करेंगे उसमें माइक्रोफोन होना चाहिए ताकि वह आपके कान से वापस आने वाले साउंड वेव को प्राप्त कर सके। इस बायोमेट्रिक सिस्टम की जांच भी हो चुकी है और यह लगभग 99 प्रतिशत सही काम करता है। आपको बता दें कि वैज्ञानिकों का कहना है, जिस तरह कान की अंदरुनी बनावट सभी का अलग अलग होता है उसी तरह कान से आने वाला साउंड वेव भी सभी का अलग अलग होता है। माइक्रोफोन इस साउंड वेव की जांच करेगा और आपके डिवाइस को मात्र एक सेकंड में अनलॉक कर देगा।

maalaxmi