इटली ओपन में उलटफेर का शिकार हुई हालेप..

[ad_1]

आज एक बार फिर मै कुछ खेल से जुडी नयी पोस्ट की अपडेट लेकर आया हूँ, इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहे ..

पूर्व वल्र्ड नंबर-1 रोमानिया की सिमोना हालेप को यहां जारी जारी इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा।

वर्ल्ड नंबर-3 और मौजूदा रोलां गैरो चैंपियन हालेप को वर्ल्ड नंबर-42 चेक गणराज्य की मारकेटा वोंदरूसोवा के हाथों 6-2, 5-7, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। वोंदरूसोवा ने इससे पहले हालेप को इंडियन वेल्स में भी हराया था।

हालेप दो घंटे 12 मिनट में यह मुकाबला गंवा बैठी। तीसरे दौर में वोंदरूसोवा का सामना गुरुवार को ही डारिया कसात्किना से होगा।

एक अन्य मुकाबले में अमेरिका की सोफिया केनिन ने हमवतन मेडिसन कीज को 6-7, 6-3, 6-4 से मात देकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।

वहीं, चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा ने भी कजाकिस्तान की यूलिया पुतिनत्सेवा को 6-0, 6-1 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली।

maalaxmi