अक्सर हम अपने घरों में होने वाली नाकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को दूर करने के लिए अनेक उपाय करते है पर क्या आप जानते है कि घर पर आने वाली नाकारात्मक ऊर्जा केवल वास्तुदोष से नहीं आती। घर पर मौजूद पक्षियों या जानवरों के आने से भी हो सकती है। उन्हीं में एक ऐसा जीव है चूहा, जो हर घर में आसानी के साथ पाया जाता है। यह हमारे घर में नाकारात्मक प्रभाव को बढ़ाने का एवं घर के सामानों का भी नाश करने का सबसे बड़ा कारण होता है।
चूहा बिल में छिपकर रहने वाला एक अंधकारमयी प्राणी है। इसी कारण यह नकारात्मक और अज्ञानी शक्तियों का प्रतीक भी माना जाता है। चूहे में मौजूद ये शक्तियां ज्ञान और प्रकाश से डर कर कोसों दूर भागने का प्रयास करती है। इससे घर पर मौजूद लोगों की बुद्धि का भी विनाश होता है। इसके अलावा यह अंधेरो में ही चीजों को नुकसान पहुंचाने का काम करता है।
चूहे गदंगी में रहकर घर पर घुसकर दरिद्रता को भी जन्म देते है। जिससे घर पर बीमारियां फैलने का डर ज्यादा ही बना रहता है। यदि आप भी चाहते है कि चूहे को मारे बिना ही घर से भगा दिया जाये तो ऐसे में पढ़ें हमारे इस आर्टिकल को जो आपकी इस समस्या को दूर करेगा
1.चूहों से छुटकारा पाने के लिए आप घर पर पिपरमिंट का उपयोग करें। क्योंकि चूहे इसकी गंध को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते है। इसलिए आप चूहे को भगाने के लिए घर के हर कोनों पर रूई में पिपरमेंट को लेकर रख दें। इसकी गंध पाकर चूहे तुरंत ही उस जगह को छोड़ देगें।
2.खाने में उपयोग की जाने वाली लाल मिर्च चूहों को भगाने का सबसे अच्छा कारगार उपाय है। आपके घर पर जिन जगहों से चूहें का आना-जाना ज्यादा होता है उस जगह पर आप लाल मिर्च के पाउडर को रख दें, इतना करने से ही चूहे घर के अंदर प्रवेश करने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे। साथ ही आपके घर से बाहर भागते नजर आते दिखेंगे