इन तीन खिलाड़ियों का हो सकता है आखिरी वर्ल्ड कप!

नई दिल्ली (03 मई): दो बार की विश्व विजेता भारतीय टीम 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम के युवा और अनुभवी खिलाड़ियों पर इंग्लैंड की परिस्थिति में विश्व कप अपने नाम करने की जिम्मेदारी होगी। आज हम आपको भारतीय टीम के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका यह अंतिम विश्वकप हो सकता है।
केदार जाधव ने भारत के लिए अपना पहला वनडे मैच 2014 में खेला था। हालाँकि, उन्हें विश्व कप 2015 की टीम में जगह नहीं मिली थी। 35 वर्षीय केदार जाधव का यह पहला विश्व कप होने के साथ ही अंतिम भी हो सकता है। भारतीय टीम के लिए अभी तक 59 वनडे मैच खेल चुके जाधव गेंद और बल्ले दोनों से काफी कारगर खिलाड़ी हैं। 2023 विश्व कप तक उनकी उम्र करीब 39 साल हो जाएगी और इसी वजह से यह उनका अंतिम विश्व कप हो सकता है।
विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अंतिम विश्वकप के साथ ही यह अंतिम वनडे सीरीज भी हो सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई में 38 साल के हो रहे धोनी विश्व कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
धोनी के लिए 2018 बुरे सपने की तरह था लेकिन इस साल वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे देखते हुए वह भले ही विश्वकप के बाद भी कुछ दिनों तक खेले लेकिन विश्व कप 2023 में उनका खेलना लगभग नामुमकिन है।
भारतीय टीम में विश्व कप के लिए दिनेश कार्तिक को मौका देकर चयनकर्ताओं ने सभी को चौंका दिया था। कार्तिक ने 2004 में अपना वनडे डेब्यू किया था लेकिन अभी तक 100 मैच भी नहीं खेले हैं।
उन्हें 2007 विश्वकप टीम में जगह मिली थी लेकिन टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गयी और कार्तिक को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद उन्हें 2011 और 2015 की विश्वकप टीम में जगह नहीं मिली। यही वजह है कि यह कार्तिक का अंतिम विश्व कप माना जा रहा है।

 

 

maalaxmi