कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के बेहतरीन तरीके
आमतौर पर कम्प्यूटर इस्तेमाल करने वाले, और खासतौर पर इंटरनेट सर्फिंग Internet surfing करने वाले हर शख्स को कुछ समय बाद लगने लगता है कि उसका सिस्टम उस स्पीड speed से काम नहीं कर रहा है, जिस स्पीड speed से पहले किया करता था. कभी-कभी यह इंटरनेट कनेक्टिविटी इंटरनेट कनेक्टिविटी में कुछ गड़बड़ होने की वजह से होता है, लेकिन अक्सर इसकी वजह कम्प्यूटर खुद ही होता है.
लेकिन इसके लिए भी कम्प्यूटर इस्तेमाल करने वाले अक्सर इंजीनियरों या मैकेनिकों इंजीनियर और मैकेनिक के पास ही चक्कर काटते रह जाते हैं, और कुछ ही समय बाद कम्प्यूटर वैसे का वैसा बर्ताव करने लगता है. सो आइए, आज हम आपको बताते हैं ऐसी तरकीबें, जिनसे आप किसी इंजीनियर के पास जाए बिना अपने कम्प्यूटर, और इंटरनेट ब्राउज़िंग इंटरनेट ब्राउज़िंग की स्पीड को बढ़िया रख सकते हैं.
ये स्टेप करे फॉलो-
सबसे पहले माय कंप्यूटर खोलिए, उसमें सी: ड्राइव में जाइए, विंडोज का फोल्डर खोलिए, उसमें टेम्प फोल्डर के भीतर जाकर वहां मौजूद सभी फाइलों को डिलीट कर दीजिए. इसके बादसी: ड्राइव में ही मौजूद यूजर्स फोल्डर में पहुंचिए, अपने लॉगिन का फोल्डर खोलिए, और ऐप्प डाटा फोल्डर तलाश कीजिए.
हो सकता है, यह फोल्डर आपको नहीं दिख रहा हो, तो उसके लिए पहले आपको अपने विंडोज एक्सप्लोरर के टॉप पर मौजूद विकल्पों में से चेंज फोल्डर एंड सर्च ऑप्शन को चुनना होगा, और उसमें व्यू टैब के तहत मौजूद शो हिडन फाइल्स, फ़ोल्डर्स एंड ड्राइव्स को चेक करना होगा. अब ओके दबाइए, और फिर ऐप्प डाटा फोल्डर खोलकर लोकल फोल्डर के भीतर मौजूद टेम्पफोल्डर को खाली कर दीजिए.
अब आप अपने ब्राउज़र (फायरफॉक्स, क्रोम या इंटरनेट एक्सप्लोरर) की सेटिंग खोलिए, और प्राइवेसी टैब में मौजूद विकल्पों में से क्लियर रीसेंट हिस्ट्री को सेलेक्ट कर लीजिए. इससे आपके ब्राउज़र की स्पीड निश्चित रूप से बेहतर हो जाएगी, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि यह हमेशा अपने आप होता रहे, तो इसके लिए नेवर रिमेंबर हिस्ट्री को विकल्प भी चुन सकते हैं.