केले खाने से होने वाले ये पांच जबरजस्त फायदे, इसे जरूर जाने
केले से होने वाले पांच फायदे……
१. केले मे ग्लूकोज भरपूर मात्रा मे होता है, जो शरीर को तुरंत उर्जा प्रदान करने में सहायक होता है। इसमें 75 प्रतिशत जल होता है, इसके अलावा, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, लोहा और तांबा भी इसमें पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है।
२. वजन घटाने की कोशिश करने वालों को हर रोज एक केला खाने की सलाह दी जाती है. इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर्स पाए जाते हैं जो अनावश्यक फैट सेल्स और अशुद्धियों को साफ करने में सहायक होते हैं।
३. केला का प्रोबायोटिक बैक्टीरिया पाचन तन्त्र ठीक करता है. केले में पाए जाने वाला पेसटिन तत्व कब्ज को दूर रखता है. केला जठराग्नि बढाता है, मतलब केला खाने से भूख बढ़ती है।
४. केला के बीच में चीरा लगाकर एक चने के बराबर देसी कपूर रख कर केला खा लें,बवासीर के उपचार में फायदा होगा।
५. अगर आपको मधुमेह की शिकायत है और ये अपने शुरुआती रूप में है तो अभी से कच्चा केला खाना शुरू कर दें, ये डायबिटीज कंट्रोल करने की अचूक औषधि है।