कोलकाता की हार की दुआ करेगी SRH, जीते तो प्लेऑफ में जगह पक्का कर लेगी KKR
[ad_1]

नई दिल्ली (5 मई): आईपीएल सीजन 12 के 56वें मुकाबले में आज मुंबई के सामने कोलकाता होगीं। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ में जगह पक्का करने के लिए यह मैच कोलकाता को जीतना ही होगा। वहीं मुंबई पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। जबकि सनराइजर्स को अब यह दुआ करनी होगी कि कोलकाता नाइट राइडर्स रविवार को मुंबई से बड़े अंतर से हार जाए, क्योंकि कोलकाता यह मैच जीत गई तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
हैदराबाद की दिक्कत यह है कि कल आरसीबी के साथ खेले अपने आखिरी लीग मैच में हार गई। इस हार के बाद अब हैदराबाद के 14 मैच में 12 अंक हैं। वहीं कोलकाता के 13 मैचों में 12 अंक है। इसलिए अब हैदराबाद केकेआर के आज मुंबई इंडियंस से बड़े अंतर से हारने की दुआ करनी होगी। अगर आखिरी स्थान पर काबिज किंग्स इलेवन पंजाब कल चेन्नई सुपर किंग्स को हरा देती है तो उसके भी 12 अंक हो जाएंगे। ऐसे में नेट रनरेट से फैसला होगा और पंजाब को भारी अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।
अगर मुंबई की बात करें तो अपने आखिरी लीग मैच को जीतकर प्लेऑफ में जाना चाहेगी। अपने शुरुआत के मैचों में मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस ने शानदार वापसी की है और प्लेऑफ में अपना जगह पहले ही पक्का कर चुकी है।