कोहली से झगड़े के बाद गुस्से में अंपायर निगेल ने तोड़ डाला दरवाजा
[ad_1]
नई दिल्ली (7 मई ): IPL सीजन 12 में 4 मई को हैदराबाद और बेंगलोर के बीच खेले गए मैच में एक बार फिर फिल्ड अंपायर और खिलाड़ियों के बीच नोंक-झोक देखने को मिली। बीते शनिवार भी बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली और अंपायर निगेल लोंग के बीच बहस हो गई। बहस इतना गर्म था कि अंपायर निगेल गुस्से से लाल हो गए। दरअसल आखिरी ओवर में अंपायर लोंग ने उमेश यादव की गेंद को नो- बॉल करार दिया था और असके बाद रिपले में यह पता चला कि उमेश यादव का पैर का कुछ हिस्सा क्रीज के अंदर ही था।
ऐसे में विराट कोहली और उमेश यादव ने अंपायर के सामने अपनी नाराज़गी जाहिर की और इस घटना के बाद निगेल लोंग को इतना गुस्सा आया कि वो मैच के बाद अपने रुम में जा कर गुस्से में रूम के दरवाज़े पर लात मारी और इसके बाद वह दरवाज़ा ही डैमेज हो गया।गवाहों के अनुसार, जब सनराइजर्स हैदराबाद की पारी खत्म हुई, लोंग अपने साथी अंपायर के साथ पविलियन में आए और गुस्से में उन्होंने अंपायर रूम के दरवाजे पर जोर से लात मार दी। इसके चलते दरवाजे को नुकसान हुआ है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन(KSCA) ने मामले की जानकारी मैच रेफरी नारायम कुट्टी को दी। हालांकि बाद में लोंग ने कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन(KSCA) से बात की और इस क्षति की भरपाई के लिए 5000 रुपये भी दिए।
लेकिन कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बात की पुष्टि की हैं कि वह इस बात को BCCI के नियुक्त प्रशासकों की समिति (COA) की जानकारी में लाएगा। एसोसिएशन(KSCA) के सचिव सुधाकर राव ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। एक राज्य संघ होने के नाते, हमारा यह दायित्व है कि हम इसकी रिपोर्ट दें और हम इस संबंध में CoA को लिख रहे हैं।’जब बीच मैच में मैदान में घुस आए थे धोनीआपको बता दें कि इस आईपीएल सीजन में अंपायर ने काफी बार गलत फैसले सुनाए हैं जिसके कारण मैच का रूख बदल गया था। बेंगलोर और मुबंई के लीग मैच में भी अंपायर ने आखिरी गेंद में नो-बॉल नहीं दिया था जिसके बाद काफी विवाद देखने को मिला था। साथ ही, कैप्टन कूल महेद्र सिंह धोनी ने भी मैदान में आकर अंपायर के निर्णय पर सवाल उठाए थे।