जन्म, मृत्यु में काम आने वाले गंगाजल की ये सच्चाई जानना हर व्यक्ति के लिए जरूरी है क्योंकि हर किसी के घर में गंगाजल रखा होता है। बताया जाता है कि गंगाजल को प्लास्टिक की बोतल में रखना अशुभ माना जाता है इसलिए इसे चांदी या तांबे के ही बर्तन में रखें हालांकि गंगाजल बाहर तीर्थयात्रा पर प्लास्टिक की बोतल में ही मिलता है लेकिन घर लाने पर उसकी बोतल को बदल लें।
गंगाजल को रखने का स्थान साफ सुथरा होना चाहिए जिसे इधर-उधर नहीं रखना चाहिए जहां धूल, मिट्टी आये, बल्कि गंगाजल को पूजा वाले स्थान पर रखना चाहिए जिससे कि उस स्थान की भी ठीक से सफाई हो सके। गंगाजल में साक्षात माता का वास होता है इसलिए उसे कितने भी वर्ष तक रखा जाये वो खराब नहीं होता है।
इस पवित्र जल को गलत तरीके से छूने से भी पाप लगता है अगर आप मांस, मछली खाकर पवित्र जल को छूते हैं तो आपको तुरंत उस गंगाजल को बदलकर दूसरा गंगाजल रख देना चाहिए।