गर्मियों के दिन में पीजिए स्ट्रॉबेरी लेमनेड

Food Desk – स्ट्रॉबेरी लेमनेड ( Strawberry Lemonade ) बहुत की स्वादिष्ट मॉकटेल है. आपने सादा लेमनेड तो कई बार पिया होगा, लेकिन इस बार कुछ नया बनाइए जो बच्चों को भी बहुत पंसद आए और आपको भी. इसे बनाना बहुत आसान है और टेस्ट भी मजेदार लगेगा ही.

आवश्यक सामग्री

  • स्ट्रॉबेरी 500 ग्राम
  • नींबू का रस आधा कप
  • चीनी एक कप
  • पानी एक गिलास
  • सोडा 3 गिलास
  • 4 आइस क्यूब

सजावट के लिए

  • स्ट्रॉबेरी स्लाइस
  • लेमन स्लाइस

विधि

– स्ट्रॉबेरी के हरे डंठल निकालकर अच्छे से धो लें. अब बाकी स्ट्रॉबेरी को दो भागों में काट लें.
– एक स्ट्रॉबेरी और एक नींबू को स्लाइस में काटकर अलग रख लें. सजाने के लिए.
– अब स्ट्रॉबेरी को अच्छे से पीस लें और छलनी से छान लें.
– स्ट्रॉबेरी  के जूस को एक जग में डाल लें.
– पानी और चीनी मिलाकर अच्छे से घोलें.
– अब स्ट्रॉबेरी के जूस में नींबू का रस और चीनी का पानी डालकर अच्छे से मिलाएं.
– तैयार है स्ट्रॉबेरी लेमोनेड.
– गिलास में सोडा, लेमनेड डालें और इनके ऊपर लेमन व स्ट्रॉबेरी स्लाइस लगाकर गार्निश कर सर्व करें.

maalaxmi