घर के मंदिर में हमेशा एक लोटा पानी क्यों रखते हैं वास्तु के इस्तेमाल से हम हमारे जीवन में खुशियां और बहुत सारा गुड लक ले आ सकते हैं l अगर हम वास्तु टिप्स के कुछ नियमों का पालन करें तो हमारे जीवन में सुख समृद्धि खुशियां और शांति से भर जाएगा l
देवता को प्रसन्न करने के लिए हमेशा तांबे के लोटे का इस्तेमाल करते हैं l इससे क्या होगा आपके घर के जितने भी वास्तुदोष है वह सब मिट जाएंगे और जब भी रोटी बनाएं तो पहली रोटी गाय के नाम से और दूसरी रोटी कुत्ते के नाम से बनाई जाए l ऐसा करने से वास्तव में अगर कोई दोष होगा तो वह निकल जाएगा l
अपने घर के मंदिर में हमेशा एक बर्तन में पानी बाहर निकाल कर रख और अगले दिन पूजा करने के बाद इस पानी को घर के हर कोने में छिड़क देना l ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है पूजा करने के बाद सूखे फूलों को घर में नहीं रखना चाहिए सूखे फूलों को घरों में रखने से नकारात्मक ऊर्जा घर में आती है l
इसीलिए हमेशा ध्यान रखें कि पूजा के बाद सूखे फूलों को हमेशा पानी में बहा देना चाहिए या फिर जो आपने फूलों का बंदोबस्त किया है l वह करें पर सूखे फूल घर में न ही रखना चाहिए तो यह थे पूजा करने की सही विधि इससे आपके सारे वास्तु दोष मिट जाएंगे और एक लोटा पानी घर के मंदिर में हमेशा रखें l