पिछले कुछ महीनों से लगातार मोबाइल उपभोक्तओं को अपने नम्बर को आधार से लिंक करने के लिए कहा जा रहा है। सभी मोबाइल उपभोक्तओं के लिए अपने नम्बर को आधार सत्यापित करवाना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए अंतिम तिथि 6 फरवरी निर्धारित की गयी है।
अब UIDAI के नवीन निर्देशानुसार मोबाइल उपभोक्ता घर बैठे ही अपने नम्बर को आधार से जोड़ सकते हैं। इसके लिए वे ओटीपी तथा कुछ अन्य तरीकों से आधार को नम्बर से जोड़ पाएंगे। इस योजना को सभी कंपनियों को UIDAI से अनुमति मिल गयी है और 1 दिसम्बर से इसका इस्तेमाल शुरू होने की उम्मीद है।
UIDAI के CEO अजय भूषण पांडेय ने जानकारी दी कि नम्बर को आधार से जोड़ने सम्बन्धी कम्पनियो की योजनायों को मंजूरी दे दी गयी है। ये नए विकल्प 1 दिसम्बर से लागू कर दिए जाएंगे।
कंपनियों द्वारा पेश योजनाओं पर सुरक्षा, आधार एक्ट के अनुपालन और निजता की सुरक्षा के लिहाज से विचार किया गया और उनको मंजूरी दी गई।
इसके अलावा सब कम्पनियो को ज्यादा से ज्यादा उपकरणों को अपने आउटलेट्स पर लगाएं ताकि लोगों को यह सुविधा अपने आसपास ही मिल सके। ओटीपी सत्यापन लागु होने के बाद उपभोक्तओं को स्टोर पर जाने की जरूरत नही होगी। वे घर बैठे ही अपने नम्बर को आधार से जोड़ सकेंगे।
सरकार और UIDAI को उम्मीद है कि नए विकल्पों के बाद 6 फरवरी तक लगभग सभी नम्बरो को आधार सत्यापित करवाने में मदद मिलेगी। इससे नबंर के दुरूपयोग और अवांछित तत्वों से निजात मिलेगा।