घर में होने वाली कई चीजों से हम अनजान रहते हैं। लेकिन इन चीजों का सीधा असर हमारे स्वास्थ्य और समृध्दि पर पड़ता है। भारतीय वास्तुशास्त्र में खुशहाल जीवन जीने, बचत करने, समस्याओं से बचाव और निजात पाने के लिए अनेक उपाय बताए गए हैं। आज हर कोई अच्छे से कमाना चाहता है और साथ ही बचत करना चाहता है। कहते हैं, यदि इन वास्तु टिप्स को उचित तरीके से अपनाया जाए तो ये जातक को अनेक प्रकार की आर्थिक परेशानी में राहत देते हैं।
कई बार छोटी सी चीजें भी घर की खुशियों पर निगेटिव असर डालती हैं। घर के नल अथवा टंकी में से पानी टपकता रहता हो तो उसे तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए अन्यथा पानी के साथ-साथ घर का पैसा भी बहता जाता है। खर्चों का बोझ इस कदर बढ़ जाता है कि कुछ भी संचय नहीं हो पाता।
घर में पानी कहां से बाहर जाए, यह भी आपके धन की गति पर निर्भर करता है। भारतीय वास्तुशास्त्र के अनुसार, यदि जल निकासी के लिए दक्षिण व पश्चिम स्थान चुनते हैं. तो वास्तु के लिहाज से बेहतर है. कहते हैं, ऐसे में आर्थिक समस्याओं से संबंधित किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।