छक्के उड़ाते वक्त बॉलर को नहीं देखता, यह मेरी “मसल मेमोरी” है-ऋषभ पंत

[ad_1]


नई दिल्ली(9 मई): सोमवार को खेले गए आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से हराया और यह उसकी आईपीएल इतिहास में पहली जीत थी। इस रोमांचक जीत के बाद दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने अपनी मसल पॉवर का खुलासा किया। बता दें कि उन्होनें इस मैच में 21 बॉल में 49 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली और साथ ही, वह मैन ऑफ द मैच भी रहे।
मैच के बाद पूछे गए सवाल पर पंत ने बताया कि मैं छक्के मारते वक्त ‘मैं यह नहीं देखता कि सामने गेंदबाज कौन हैं। उन्होनें कहा कि ज्यादा प्रैक्टिस करने से यह मेरे आदत में शुमार हो गया हैं कि मैं सिर्फ अपने शॉर्ट पर ध्यान दूं’। इसके आगे उन्होंने बताया कि “यह मैच मेरे लिए काफी खास हैं क्योकि मैंने गेंद को ज्यादा जोर से हिट करने का प्रयास नहीं किया, मैं सिर्फ गेंद को देख रहा था और सही टाइम से हिट करने की कोशिश कर रहा था।”
पंत ने कहा, ‘अगर आप ऐसे विकेट पर जम जाते हो तो आपको अपनी टीम के लिए मैच खत्म करना चाहिए। मैं करीब ले गया, लेकिन अगली बार मैं टीम के लिए फिनिश करूंगा। मैं थोड़ा सकारात्मक होने की कोशिश करूंगा, अगर नकारात्मक होते हैं तो यह मददगार नहीं होता।’
दिल्ली कैपिटल्स कप्तान श्रेयस अय्यर जीत से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘अंतिम ओवर के दौरान की भावनाओं को मैं बयां नहीं कर सकता। मैं बैठा था और अंतिम के दो ओवर काफी दबाव भरे रहे। जीत हासिल करना अच्छा अहसास है और मैं हर किसी के चेहरे पर खुशी देख सकता था।’
अगला मैच चेन्नई से
इस जीत के बाद दिल्ली का मुकाबला क्वालिफायर 2 में चेन्नई सुपर किंगस से होगा। यह मैच कल रात 7:30 बजे से विशाखापट्नम में खेला जाएगा। ऐसे में दोनो टीम कल का मैच जीतकर फाइनल खेलना चाहेगी।

maalaxmi