[ad_1]
अपने खास अंदाज से हिदी सिने जगत पर दशकों तक राज करने वाले बॉलीवुड ( Bollywood) के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर ( Shashi Kapoor ) की आज पुण्यतिथि है। 4 दिसंबर 2017 को उनका निधन हो गया था। शाशि कपूर ने अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) के साथ 14 फिल्मों में काम किया था। दोनों पहली फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान’ (1974) में साथ नजर आए थे। लेकिन कुछ सालों बाद एक फिल्म ऐसी भी आई थी, जिसके बाद अमिताभ ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में एक क्लॉज जोड़ दिया था कि वे डबल हीरो फिल्म में शशि कपूर के साथ ही काम करेंगे। यहां हम बात कर रहे हैं डायरेक्टर राकेश कुमार की फिल्म ‘दो और दो पांच’ की, जो 1980 में रिलीज हुई थी।
फिल्म का एक सीन मुंबई के सी रॉक होटल में फिल्माया जाना था। उस वक्त अमिताभ अस्थमा से जूझ रहे थे। शूटिंग के दौरान अचानक अमिताभ को अस्थमा का अटैक आया, जिसे वे सहन नहीं कर पा रहे थे। कहा जाता है कि उस वक्त अगर शशि कपूर मदद के लिए आगे न आते तो कुछ भी हो सकता था।