खाना खाना किसे पसंद नही है जब भी स्वादिष्ट खाने की बात आती है तो वैसे ही मुंह पानी से भर जाता । हमारे आस पास भी बहुत से ऐसे लोग होते है जो खाने के बहुत शौकीन होते है और शायद आप खुद भी बहुत शौकीन हो लेकिन क्या आपको पता है की आप जो भी खाते है उनसे बहुत से रोचक कार्य भी हो सकते है या फिर रहे है आईये जानते है इसके बारे में …..
शाकाहार खाने के फायदे –
अगर 2050 तक शाकाहार को अपना लिया जाए तो हर साल करीब 70 लाख लोगों को मरने से रोका जा सकता है आलू में मौजूद जल की मात्रा और केमिस्ट्री संरचना के कारण यह वाई-फाई सिगनल्स को कैच कर सकता है।
चॉकलेट
100 ग्राम चॉकलेट बार को बनाने में करीब 1,700 लीटर पानी लगता हैं।Related image
पनीर
दुनिया में खाने के जिन आइटम्स की चोरी होती है, उनमें चीज यानी कि पनीर सबसे ज्यादा चोरी होता है क्योंकि हर साल करीब 4 फीसदी चीज का पता नहीं चलता है।Image result for चॉकलेट पनीर
सेब
दुनिया में सेब की ज्ञात प्रजातियों की संख्या इतनी ज्यादा है कि आप अगर हर दिन उनमें से एक प्रजाति का सेब खाएं तो सभी का स्वाद चखने में 20 साल से ज्यादा लग जाएंगे।
नारियल पानी
बहुत इमर्जेंसी की स्थिति में नारियल पानी को रक्त प्लाज्मा के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।