ट्रेन की तत्काल जैसी उड़ गई आईपीएल फाइनल की टिकटें, फैंस खड़े कर रहे हैं सवाल
[ad_1]

नई दिल्ली(9 मई): आईपीएल सीजन 12 में लोगों ने कई रिकॉडर्स बनते और टूटते देखा। लेकिन इस बार रिकॉर्ड मैदान के अंदर नहीं बल्कि मैदान के बाहर टूटा है। जी हां, इस बार आईपीएल के फाइनल मुकाबले से पहले उसके सारे टिकट 120 सेकेंड यानि मात्र दो मिनट के अंदर बिक गए। आपको बता दें कि सीजन का फाइनल मुकाबला 12 मई को हैदराबाद में खेला जाना हैं। मुंबई की टीम पहले से ही फाइनल में जगह बना चुकी हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली और चेन्नई की टीम फाइनल के सीट के लिए लड़ती हुई दिखाई देंगी।BCCI पर उठ रहे हैं सवालइस विषय पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के एक कार्यकारी सदस्य ने कहा कि, “इतने सारे टिकट महज दो मिनट में कैसे बिक सकते हैं? यह फैन्स के लिए काफी चौकाने वाली खबर है और BCCI को इसका जवाब देना चाहिए।”
जानकारी के लिए बता दें कि इस स्टेडियम की क्षमता 39,000 है। अक्सर मैचों के 25,000 से 30,000 टिकट ही बिकते हैं, लेकिन इस बार ऐसा क्या हुआ किसी को पता ही नहीं चला? सूत्रों की माने तो 1000, 1500, 2000, 2500, 5000, 10000, 12500, 15000 और 22500 रुपये के टिकट बिकने वाले थे, लेकिन EventsNow ने 1500, 2000, 2500 और 5000 वाले टिकटों को ही बेचे। इन सब के अलावा 12500, 15000 और 22500 वाले टिकटों का क्या हुआ? इस बारे में फैंस सवाल उठा रहे हैं।
Events Now के सुधीर रेड्डी ने इस बारे में कहा, ‘मैं किसी भी बारे में जानकारी नहीं दे सकता। हमने उन टिकटों को बेचा, जो हमें मिले थे। इस बारे में बीसीसीआई जवाबदेह है। हम नहीं।’ दूसरी ओर, एससीए के अधिकारी ने कहा कि EventsNow और बीसीसीआई को इस मामले के बारे में सारी बातें साफ करनी चाहिए।