तहसीन पूनावाला ने हैदराबाद एनकाउंटर पर उठाए 5 बड़े सवाल, जानिए

[ad_1]

हैदराबाद में महिला डॉक्‍टर से गैंगरेप के बाद बर्बर तरीके से की गई हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। ये घटना उस समय हुआ जब पुलिस टीम गिरफ्तार चारों आरोपियों एनएच-44 पर क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि इसी दौरान इन आरोपियों ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई। फिलहाल हैदराबाद पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जहां कुछ लोग इस एनकाउंटर पर खुशी जता रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। सवाल खड़े करने वालों में राजनीतिक विश्लेषक और बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट रह चुके तहसीन पूनावाला भी शामिल हैं, आखिर उन्होंने क्या कहा, जानिए…

हैदराबाद एनकाउंटर पर तहसीन पूनावाला ने उठाए सवाल
हैदराबाद डॉक्टर मर्डर मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर तहसीन पूनावाला ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘संसद में कुछ सांसद आरोपियों की पब्लिक लिचिंग की मांग करते हैं। सरकार की ओर से व्यवस्था दुरुस्त करने और मामले की पूरी जांच के बजाय पुलिस एनकाउंटर कर रही है। सिस्टम टूट चुका है और हम इसे ध्वस्त कर रहे हैं। यही नहीं हम कानूनविहीन देश की तरफ आगे बढ़ रहे हैं।’

maalaxmi