तीन खिलाड़ी जिनपर होंगी मुंबई इंडियंस की निगाहें

[ad_1]

डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए होने वाले ऑक्शन(19 दिसंबर) में जब उतरेगी तो उनकी निगाहें तीन खिलाड़ियों पर होंगी। चार बार की चैंपियन मुंबई ने अपनी कोर टीम को बनाए रखा है और उसके पास 13.05 करोड़ रुपये पर्स में हैं। टीम अभी सात खिलाड़ी को खरीद सकती है जिसमें दो स्थान विदेशी खिलाड़ियों का है।

मुंबई इंडियंस की कोर टीम में क्विंटन डीकॉक सिर्फ एक विदेशी बल्लेबाज हैं। यूं तो टीम अभी भी संतुलित दिख रही है लेकिन ऊपरी क्रम में टीम को एक विदेशी बल्लेबाज की जरूरत है। टीम में इस वक्त छह खिलाड़ी विदेशी हैं जिसमें एक ऑलराउंडर सहित चार गेंदबाज शामिल हैं।

टीम चाहेगी की ओपनर के रूप में उनके पास एक अतिरिक्त बल्लेबाज हो जिससे रोहित शर्मा की बल्लेबाजी क्रम को लचीला बनाया जा सके। ऐसे में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटम या ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच फ्रेंचाइजी की पहली पसंद बन सकते हैं। फिंच पहले भी मुंबई की ओर से खेल चुके हैं।

maalaxmi