…तो क्या खिलाड़ियों में आपसी तकरार के चलते हारी कोलकाता नाइट राइडर्स !

[ad_1]


नई दिल्ली (6 मई): आईपीएल के 12वें सीजन में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक अहम मुकाबले में हार गई। इस हार के चलते वह प्ले ऑफ में क्वॉलिफाइ नहीं कर पाई और उसका इस सीजन का सफर यहीं खत्म हो गया। अब कोलकाता की हार के पीछे जो कारण सामने आ रहे हैं वह अच्छे नहीं हैं।
-टीम के सहायक कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज साइमन कैटिच ने भी मैच के बाद माना की केकेआर के खेमे में खिलाड़ियों के बीच टेंशन थी, जिसके कारण टीम का माहौल सही नहीं रह पाया, जिसके चलते टीम को यहां हार का सामना करना पड़ा।
-कैटिच ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं और हम नहीं छुपाएंगे कि मैदान पर कुछ चिंता चल रही है। पिछले कुछ मैचों में हार के बाद टीम में सबकुछ सही नहीं है। हमें एक समूह के रूप में इस बारे में ध्‍यान देना होगा। जरूरी यह है कि ग्रुप का संयोजन न बिगड़े। मेरे ख्‍याल से एकता पर केकेआर को हमेशा से गर्व रहा है।’
-कैटिच ने कहा, ‘केकेआर एक सफल फ्रेंचाइजी है, जिसमें लंबे समय से लोगों ने कड़ी मेहनत करके अपना योगदान दिया है। हमें इसमें सुधार करने में अधिक ध्‍यान देना होगा। इसमें कोई शक नहीं कि इस साल हमारी लय में कई बदलाव आए।’
-कैटिच ने उन आलोचनाओं का जवाब दिया जिसमें कहा जा रहा था कि आंद्रे रसेल कप्‍तान दिनेश कार्तिक के फैसले से खुश नहीं हैं। इसमें ऑलराउंडर को ऊपर बल्‍लेबाजी पर नहीं भेजने का फैसला शामिल है। रसेल ने टीम के माहौल पर भी सवाल खड़े किए थे। इसके बाद खिलाडि़यों के बीच मैदान पर एकता की कमी नजर आई।
-कैटिच ने कहा कि अपने घर में राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मिली शिकस्‍त केकेआर के बाहर होने का प्रमुख कारण रही। मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर केकेआर का रिकॉर्ड अच्‍छा नहीं है। उन्‍होंने कहा, ‘यह निराशाजनक है। मुंबई में जीत दर्ज करना आसान नहीं है। हमारा यहां रिकॉर्ड अच्‍छा नहीं है।
-बीच सीजन में वेस्ट इंडीज के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपनी टीम के निर्णयों पर सवाल उठाए थे। इसके बाद रसल ने यह तक कह दिया था कि टीम का माहौल स्वस्थ नहीं है। इसके बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी यह कहा था कि टीम में उनकी पीठ पीछे क्या बातें हो रही हैं और कौन क्या कानाफूसी कर रहा है उन्हें सब जानकारी है।

maalaxmi