…तो क्‍या धोनी अब IPL नहीं खेलेंगे? माही के इस बयान से अटकलों का बाजार गर्म

[ad_1]


नई दिल्ली (13 मई): आईपीएल 2019 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को एक रन से हरा दिया। फाइनल में हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी का एक बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है। धोनी ने पोस्‍ट मैच प्रजेंटेशन में अपने भविष्य के बारे में बात की और इस दौरान उनके एक बयान ने अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने धोनी से पूछा था कि क्‍या वे अगले आईपीएल सीजन में नजर आएंगे? इस पर उन्‍होंने कहा, ‘हां, ऐसी उम्‍मीद करता हूं।’ धोनी के इस जवाब ने आईपीएल में उनके भविष्‍य को सस्‍पेंस बना दिया है।
चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान धोनी ने आगे कहा, ‘अभी अगले साल के बारे में कुछ कहना गलत होगा, अगला टूर्नामेंट विश्व कप है जो प्राथमिकता है, उसके बाद हम चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में बात करेंगे. उम्मीद है कि अगले साल मिलेंगे।’ मांजरेकर ने बाद में ट्वीट कर बताया था कि मैच के बाद बात करते समय धोनी काफी टूटे हुए दिख रहे थे, उन्‍होंने लिखा, ‘मैच के बाद बात करते समय मेरा दिल धोनी के लिए रो रहा था. ऐसा लग रहा था मानो उनका दिल टूट चुका है. उन्‍हें इससे पहले कभी ऐसा नहीं देखा।’आईपीएल में आठ बार फाइनल में चेन्नई को ले जा चुके धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘यह सत्र अच्छा रहा लेकिन हमें अपने प्रदर्शन का आकलन करना होगा। हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। मध्यक्रम चला ही नहीं लेकिन हम जैसे तैसे यहां तक पहुंच गए। हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा, गेंदबाजों ने हमें दौड़ में बनाए रखा। बल्लेबाजी में हर मैच में कोई एक चल गया और हम जीतते रहे, अगले साल लगातार अच्छा खेलने के लिये हमें काफी मेहनत करनी होगी।एमएस धोनी के आखिरी आईपीएल खेलने की बात इसलिए भी सुर्खियां बटोर रही हैं क्‍योंकि उनके साथी सुरेश रैना ने पिछले दिनों ऐसा ही बयान दिया था। उन्‍होंने कहा था कि अगले साल वे चेन्‍नई के कप्‍तान के रूप में ज्‍यादा नजर आ सकते हैं। रैना ने बताया था, ‘पिछले दो सालों में उन्‍होंने(धोनी) बल्‍लेबाज और टीम मेंटर के रूप में काफी अच्‍छा काम किया है, इसलिए हो सकता है अगले साल आप मुझे कप्‍तान के रूप में ज्‍यादा देखें।’ रैना का यह बयान धोनी के आईपीएल भविष्‍य की तरफ इशारा करता है।

maalaxmi