त्वचा के निखार के लिए फेसिअल पैक

Lifestyle Desk – धूप धूल और प्रदूषण की वजह से त्वचा का रंग असमान होना आम बात हैं और इसे ही स्किन टोंन कहा जात हैं | इस दौरान त्वचा में कई तरह के दाग धब्बे और झुर्रियां भी हो जाती हैं जिससे की त्वचा गन्दी दिखने लगती हैं | यूं तो बाज़ार में ऐसे कई सारे प्रोडक्ट्स हैं जो इसे चुटकियों में मिटाने का दावा करते हैं लेकिन घरेलू फेसिअल पैक इसका सबसे बेहतर इलाज हैं | आइये जानते हैं इनके बारे में
शहद और नीम्बू

इस पैक में स्किन टोंन दूर करने की क्षमता होती हैं और बहुत जल्दी त्वचा का रंग गोरा और सामान हो जाता हैं | एक चम्मच शहद ले और इसे एक नीम्बू के साथ मिलाएं और इसका अच्छे से पेस्ट बना ले और चहरे में दस मिनट के लिए लगा ले और फिर हेक गुनगुने पानी से इसे धो ले | ऐसा हफ्ते में तीन बार करे जिससे फायदा होगा
संतरे का छिलका और एलोवेरा

इस मिश्रण में पर्याप्त मात्रा में विटामिन होता हैं जिससे की त्वचा को पोषण मिलता हैं और समस्या दूर होती हैं | आधा चम्मच संतरे के छिलके का पावडर ले और इसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और दस मिनट के लिए चहरे में लगायें और फिर हेक गुनगुने पानी से इसे धो ले जिससे आपकी त्वचा का रंग सामान होने लग जाएगा | इसे हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करे

ओलिव आयल और बेसन का पैक

ओलिव आयल जिसे जैतून का तेल भी कहा जाता हैं , यह त्वचा के को पोषण देता हैं और बेसन रंगत लाता हैं | एक चम्मच ओलिव आयल में आधा चम्मच बेसन मिलाएं और इसे अपने चहरे में हेक हाथो से लगायें और लगभग 15 मिनट बाद इसे साफ़ पानी से धो दे | ऐसा हफ्ते में दो बार करे जिससे जल्दी फायदा होगा
हल्दी पाउडर और दही

तीन चम्मच दही ले और इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं और इसका अच्छे से मिश्रण बना ले | अब इसे पांच मिनट के लिए अपने चहरे में लगायें और सूख जाने पर हलके गुनगुने पानी से इसे धो ले | ऐसा करने से चहरे का रंग निखरता हैं और स्किन टोंन की समस्या दूर होती हैं

पपीते का गूदा और खीरा
पपीते में विटामिन होता हैं और खीरे में लगभग 70% पानी होता हैं जिससे की स्किन टोंन की समस्या बह्जुत जल्दी दूर हो जाती हैं | एक चम्मच पपीते का गूदा ले और इसमें एक चम्मच खीरे का पानी मिलाएं और अपने चहरे में इस मिश्रण को लगायें और दस मिनट बाद हलके गुनगुने पानी से इसे धो ले जिससे समस्या दूर होने लग जाएगी
ओट मील और ग्रीन टी
एक चम्मच ओट मील और एक चम्मच ग्रीन टी को आपस में मिलाएं और इनका अच्छा मिश्रण तैयार करले और दस मिनट के चहरे में चहरे में लगा ले और फिर क्लिंजर और गुनगुने पानी की सहायता से इसे धो ले | ऐसा करने से स्किन टोंन की समस्या दूर होने लग जाएगी

maalaxmi