दातों में खून आना कई लोगों की समस्या है यह समस्या कोई छोटी मोटी नहीं है इस समस्या से बचने के लिए कई दवाइयां मिलती है लेकिन घरेलू उपाय करने से भी आपके दांतों में राहत मिल सकती है.
आयुर्वेद के अनुसार कई ऐसे उपाय जिससे की आपके दांत में से खून आना बंद हो सकता है दातों में खून आना दूसरी कई बीमारियों को बता देती है.
पुदीना एक मशहूर औषधि होती हैं जो चुगम, कैंडी, टूथपेस्ट, माउथवाश आदि में स्वाद को बढाने का काम करता है। आज हम पुदीना तेल के फायदे के बारे में जानकारी प्राप्त करेगें। क्या आप जानते हैं कि पुदीना केवल स्वाद को ही नहीं बढ़ाता बल्कि यह सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी सिद्द होता है.
पुदीने का तेल आपके दांतों और मसूड़ों को मजबूती प्रदान करता है और कीटाणुओं से लड़ता है। पुदीने के तेल को कई टूथपेस्ट में भी मिलाया जाता है। यह तेल दांतों के दर्द को दूर करने का एक अचूक उपाय है.