देखें, एलिमिनेटर मुकाबले में अमित मिश्रा ने किया ये शर्मनाक काम, जानकर होगी हैरानी..
[ad_1]

गौर किया जाए तो आईपीएल के सभी सीजन के इतिहास में अब तक सिर्फ दो बल्लेबाज़ ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड आउट करार दिए गए हैं । सबसे पहले 2013 में युसुफ पठान और अब इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाडी़ अमित मिश्रा का नाम भी जुड़ गया है। बता दें की आईपीएल में बीते दिन एलिमिनेटर मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग में बाधा डालने के लिए आउट करार दिया गया।
दरअसल दिल्ली कैपिट्स को अंतिम ओवर में तीन गेंदों पर जीत के लिए दो रन की दरकार थी और अमित मिश्रा ने खलील अहमद की गेंद पर एक रन चुराने की कोशिश की । विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने खलील अहमद की फेंकी गई गेंद पर रनआउट करना चाहा पर अमित मिश्रा जानझबूझकर रन आउट से बचने के लिए विकेट के साथ में आ गए।
इसके बाद हैदराबाद ने इस चीज का विरोध किया।यही नहीं यहां पूरा मामले तीसरे अंपायर के पास पहुंचा जहां कई बार रिव्यू करने बाद आखिरकार अमित मिश्रा को ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड करार दिया गया है।हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ने यह मुकाबला दो विकेट से बाद अपने नाम किया हैजिसमें 1 गेंद शेष रहते हुए कीमो पॉल ने कैपिटल्स को जीत दिलाई ।इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स क्वालीफायर 2 में पहुंच गई है जहां दिल्ली कैपिटल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। बता दें की सीएसके मौजूदा चैंपियन और उसने सीजन 12 में शानदार प्रदर्शन किया है वह दिल्ली की कड़ी चुनौती भी दे सकती है। दिल्ली और चेन्नई सुपरकिंग्स में सेजो भी टीम यहां जीतेगी वह फाइनल में पहुंचेगी और जहां उसका सामना मुंबई इंडियंस से होगा।