देखें, क्विंटन डि कॉक ने खोला राज, किस वजह आंद्रे रसेल हो सकते हैं उनसे नाराज..
[ad_1]

रसेल बिलकुल भी नहीं चले
इस मैच में मुंबई के गेंदबाजों ने कोलकाता के बल्लेबाजों को पूरी तरह से काबू में रखा.
यहां के टीम के स्टार बल्लेबाज आंद्रे रसेल भी अपनी पहली ही गेंद में शू्न्य पर आउट हो कर पवेलियन लौट गए. रसेल को क्विंटन डि कॉक ने विकेट के पीछे लसित मलिंगा की गेंद पर लपका. कोलकाता की पूरी टीम 7 विकेट खोकर 20 ओवर में केवल 133 रन ही बना सकी. कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा रन 41 रन क्रिस लिन ने बनाए.
‘Russell was probably angry as I took him on’: de Kock
re was a lot riding on #MIvKKR on Sunday and things got heated between @Russell12A & @QuinnyDeKock69. @ishankishan51 finds out what transpired in the middle 🔥. By @Moulinparikh. @mitan
– https://t.co/VJB1LPMMJu
pic.twitter.com/i4XTTBuhqi
– IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2019
ईशान ने डि कॉक से पूछा यह सवाल
मैच के बाद ईशान किशन ने डि कॉक का इंटरव्यू लिया और रसेल के उस ओवर का जिक्र किया जिसमें उन्होंने 16 रन बटोरे. ईशान ने पूछा कि आप रसेल के बारे में क्या कहना चाहते हैं. डि कॉक ने इस पर कहा कि उन्होंने शॉट लगाने का आनंद तो लिया, लेकिन लगता है कि रसेल उनसे नाराज हो गए होंगे. ईशान ने भी सहमति जताते हुए कहा कि वे भी कुछ ऐसा ही सोच रहे थे.
पारी के चौथे ओवर डि कॉक ने ली थी रसेल की खबर
134 रनों का पीछा करने के लिए जब क्विंटन डि कॉक और रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने उतरे, दोनों ने पहले तीन ओवर में 18 रन बटोरे यहां दिनेश कार्तिक ने आंद्रे रसेल को गेंद दी. रसेल के पहले ही ओवर में डि कॉक ने उनकी तीसरी और चौथी गेंद पर छकका जड़ दिया और उसके बाद एक चौका भी लगा डाला. डि कॉक और शर्मा ने मिलकर पहले पॉवर प्ले में 46 ठोक डाले.
डि कॉक ने शुरू में ही एकतरफा कर दिया मैच
डि कॉक ने 23 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के लगा कर 30 रन बटोरे, लेकिन उससे भी अहम बात यह रही कि वे कोलकात के गेंदबाजों पर हावी हो गए और पारी की शुरुआत में ही मैच एकतरफा कर दिया. डि कॉक 7वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा पहली ही गेंद पर आउट हो गए. उन्हें दिनेश कार्तिक ने शानदार कैच किया. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (55) और सूर्यकुमार यादव (46) ने 17वें ओवर में ही टीम को बड़ी जीत दिला दी.