देखें, दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले धोनी ने किया रणनीति का खुलासा..
[ad_1]

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के एलिमिनेटर के मुकाबले में हैदराबाद को मात देकर क्वालीफायर 2 में पहुंच गई है। अब देखने वाली बात रहती है कि चेन्नई और दिल्ली में से कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी। चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली के खिलाफ क्वालीफायर 2 में हार हाल में जीत हासिल करना चाहेगी।
इस सीजन में सीएसके ने दिल्ली को दोनों बार हराया है और दोनों ही मुकाबलों में कप्तान महेंद्र सिंह धोना का बल्ला चला है। अब धोनी एक बार फिर से कमाल करके दिखाना चाहेंगे। मुकाबले से पहले धोनी सुंतलित टीम बनाने में हैं। धोनी ने कहा कि – ऐसे स्टेज पर आकर इस तरह का प्रदर्शन निराश करता है मुंबई के खिलाफ खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।हमारे लिए अच्छी बात यह रही है कि हम प्लेऑफ के टॉप टू में हैं और हमें फाइनल में जगह बनाने के लिए एक और मौका मिलेगा।
इसके साथ ही धोनी ने आगे कहा – खिलाड़ियों को अपने अनुभवों को पूरा इस्तेमाल करना होगा। हमारे पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वह हर मैच में अपनी काबिलित दर्शाते नजर आए हैं।हमारी सबसे बड़ी कमजोरी पॉवर प्ले में रन बनाना रहा है ।मुंबई के खिलाफ भी बल्लेबाज़ी की शुरुआत काफी धीमी रही थी शुरुआती 6 ओवर में कम से कम 40 रन बनाना किसी भी टीम के लिए जरूरी रहता है। हम अपनी समस्याओं पर गौर कर रहे हैं गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स मौजूदा चैंपियन है उसने सीजन 11 में हैदराबाद को फाइनल मुकाबले मात दी थी और अब इस बार वह खिताब का बचाव करना चाहेगी।