देखें, बैन के बाद रंग में लौटे स्मिथ, क्या कंगारू टीम को बना पाएंगे चैंपियन!..
[ad_1]

विश्व कप से पहले स्टीव स्मिथ अपने रंग दिख रहे हैं।उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में अपनी बल्लेबाज़ी का जलवा दिखाया है। हालांकि उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत नहीं मिली ।पर स्टीव स्मिथ ने 89 रनों की पारी खेली और बता दिया है कि वह आगामी विश्व कप ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने वाले हैं । स्टीव स्मिथ ने बॉल टेंपरिंग मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी कि है पिछले एक साल से उन्होंने एक भी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला था ।
स्टीव स्मिथ हमेशा महत्वपूर्ण खिलाडी़ रहे हैं मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में स्मिथ की कप्तानी में ही खिताब अपने नाम किया था और इस बार इंग्लैंड में भी खिताब की दावेदारी करती हुई नजर आएगी।
विश्व कप का आगाज 30 मई से होगा जिसकी मेजबानी इंग्लैंड कर रहा है । टूर्नामेंट में सभी दस टीमों पर तो नजर होगी , साथ ही कंगारू टीम पर भी सबका ध्यान रहेगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पिछले एक साल में स्मिथ और वॉर्नर के ना होने से जूझ रही थी पर विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को जरूर यह राहत होगी कि उसके महत्वपूर्ण खिलाड़ी की वापसी हो गई है।विश्व कप की 15 सदस्यी टीम में भी जगह पाने में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर कामयाब रहे हैं।साथ ही यह भी माना जा रहा है कि स्मिथ एक साल तक अंतर्राष्ट्रीय मैचों से दूर रहे हैं और इसलिए उन्हें कुछ जटिल चुनौतियां का सामना भी करना होगा । हालांकि स्मिथ बतौर बल्लेबाज़ टीम प्रतिनिधत्व करेंगे, जबकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कमान उनके हाथों पर रही है ।