देखें, विराट- रोहित तोड़ सकते हैं गांगुली का 20 साल पुराना रिकॉर्ड, यह है वजह..

[ad_1]

आज एक बार फिर मै कुछ खेल से जुडी नयी पोस्ट की अपडेट लेकर आया हूँ, इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहे ..

आईसीसी क्रिकेट वनडे विश्व कप के नजदीक आने के बाद से लोगों की निगाहें उन रिकॉर्ड पर भी लग गई हैं जो इस बार टूट सकते हैं. वहीं इस बार कई खिलाड़ियों से भी उम्मीदें हैं जो इस बार नए मुकाम छू सकते हैं. ऐसी ही कुछ उम्मीदें टीम के इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा की निगाहें एक खास रिकॉर्ड पर होगी जो की एक भारतीय के ही नाम है.

रोहित से इस बार बड़ी उम्मीदें
रोहित शर्मा से इस बार टीम इंडिया को बड़ी उम्मीदें हैं. हाल ही में आईपीएल में वे फॉर्म में लौटे हैं. रोहित के नाम पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकार्ड तीन दोहरे शतक दर्ज हैं और यह सलामी बल्लेबाज 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप में लंबी पारियां खेलने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन करके सौरव गांगुली के 20 साल पुराने भारतीय रिकार्ड को तोड़ने की कोशिश करेगा.

रोहित के अलावा विराट और धवन भी हैं रेस में
रोहित के अलावा टीम इंडिया के बल्लेबाजों में कप्ता विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पर भी सबकी निगाहें हैं. दोनों ही बढ़िया फॉर्म में हैं. विराट को तो इस साल और पिछले साल भी वनडे में शानदार रिकॉर्ड रहा है. ये दोनों बल्लेबाज भी बड़ी पारी खेलकर विश्व कप में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का भारतीय रिकार्ड अपने नाम पर करने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

क्या है वह रिकॉर्ड
हर चार साल में होने वाले क्रिकेट महाकुंभ में यूं तो दो दोहरे शतक लगे हैं लेकिन भारत की तरफ से सर्वोच्च स्कोर 183 रन है जो गांगुली ने 1999 में टांटन में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. इससे पहले कपिल देव की 1983 में खेली गयी ऐतिहासिक नाबाद 175 रन की पारी भारत की ओर से विश्व कप में सबसे बड़ी पारी थी. वह उस समय को वनडे विश्व रिकॉर्ड भी था जो काफी समय तक अजेय भी रहा. इस रिकॉर्ड को दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्सटन ने तोड़ा था.

सहवाग और सचिन के पास भी था मौका
सौरव के बाद विश्व कप में केवल दो अवसरों पर भारतीय बल्लेबाजों ने 150 के स्कोर को पार किया. वीरेंद्र सहवाग के पास 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में गांगुली का रिकार्ड तोड़ने का सुनहरा मौका था लेकिन वह कपिल देव की 1983 में खेली गयी ऐतिहासिक नाबाद 175 रन की पारी की बराबरी करके पवेलियन लौट गए थे. सचिन तेंदुलकर ने 2003 में नामीबिया के खिलाफ पीटरमैरिटजबर्ग में 152 रन बनाये थे. वनडे में पहला दोहरा शतक जड़ने वाले तेंदुलकर का यह विश्व कप में सर्वोच्च स्कोर भी है.

क्यों है यह सुनहरा मौका भारतीय बल्लेबाजों के लिए
इंग्लैंड की पिचों के बारे में कहा जा रहा है कि वह इस समय बल्लेबाजों के अधिक अनुकूल हैं और उन पर एक पारी में 500 का स्कोर भी बन सकता है. ऐसे में भारतीय शीर्ष क्रम के किसी बल्लेबाज से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है. इनमें रोहित प्रमुख हैं जो वनडे में अब तक रिकार्ड सात बार 150 या इससे अधिक का स्कोर बना चुके हैं और उनका उच्चतम स्कोर 264 रन है जो विश्व रिकार्ड है.

वनडे में धवन से काफी आगे हैं रोहित

रोहित का विश्व कप में उच्चतम स्कोर हालांकि 137 है जो उन्होंने चार साल पहले मेलबर्न में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. धवन ने भी मेलबर्न में ही 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 137 रन की पारी खेली थी जो उनका विश्व कप में सर्वोच्च स्कोर है. धवन ने लिस्ट ए में एक बार 248 रन बनाये थे लेकिन यह बायें हाथ का बल्लेबाज वनडे में अभी तक 150 रनसंख्या को नहीं छू पाया है.

विराट कोहली भी कम दावेदार नहीं हैं
जहां तक कप्तान कोहली का सवाल है तो विश्व कप में उनके नाम पर दो शतक दर्ज हैं लेकिन उनका सर्वोच्च स्कोर 107 रन है जो उन्होंने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में बनाया था. कोहली ने वैसे वनडे में चार बार 150 से अधिक का स्कोर बनाया है और उनका उच्चतम स्कोर 183 रन है. भारतीय कप्तान विश्व कप में मददगार परिस्थितियों का फायदा उठाकर दोहरे शतक लगाने वलो बल्लेबाजों में अपना नाम लिखवाने की कोशिश करेंगे.

मध्य क्रम में धोनी कर सकते हैं बड़ा कमाल
भारत की वर्तमान टीम में से मध्यक्रम के बल्लेबाजों में केवल महेंद्र सिंह धोनी को ही विश्व कप में खेलने का अनुभव है. उन्होंने इस प्रतियोगिता में तीन अर्धशतक लगाये हैं जिनमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 91 है. आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी विश्व कप में आठ मैच खेले हैं लेकिन उनका सर्वोच्च स्कोर 23 है. फिलहाल धोनी ही ऐसे मध्यक्रम भारतीय बल्लेबाज हैं जो टीम के लिए बड़ा स्कोर बना सकते हैं, लेकिन उन्हें बडा़ स्कोर बनाने का मौका मिले इसकी उम्मीद कम है.

मार्टिन गप्टिल के नाम है सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड
विश्व कप में अब तक केवल दो बल्लेबाज दोहरे शतक लगा पाये हैं. इस प्रतियोगिता में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी का रिकार्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के नाम पर है जिन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंगटन में नाबाद 237 रन बनाये थे. इसी विश्व कप में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ कैनबरा में 215 रन की पारी खेली थी.

maalaxmi