देखें, WWE रॉ की व्यूवरशिप में MITB पीपीवी के बाद हुआ बड़ा फायदा..

[ad_1]

आज एक बार फिर मै कुछ खेल से जुडी नयी पोस्ट की अपडेट लेकर आया हूँ, इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहे ..

WWE यूनिवर्स ने इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ इवेंट की व्यूवरशिप जारी की है। इस बार मंडे नाइट रॉ की व्यूवरशिप में बहुत ही अच्छी रही है। मनी इन द बैंक पीपीवी से पहले रॉ के लिए अच्छी खबर है, जहां व्यूवरशिप में उछाल देखने को मिल रही हैं, ये रॉ और विंस मैकमोहन के लिए बहुत ही अच्छी खबर हैं।

इस बार के रॉ एपिसोड में कुल 8 मैच हुए जो की बहुत ही अच्छे थे। रॉ की व्यूवरशिप इसी बात से उछाल देखने को मिली है, एक बार फिर रॉ की व्यूवरशिप उपर आई है। पिछले हफ्ते रॉ की व्यूवरशिप 2,349,000 थी, जो कि बढकर 2,521,000 रही।

एपिसोड का पहले घण्टे में व्यूवरशिप 2,681,000 रही, वही वो घटकर दूसरे घण्टे में 2,583,000 रही और तीसरे घण्टे में तो 2,299,000 रह गई थी।

WWE ने इस हफ्ते के स्मैकडाउन के इस एपिसोड को 150 शोज की लिस्ट में पहले स्थान पर रखा है।

maalaxmi