‘धोनी-कोहली की दोस्ती ड्रेसिंग रुम को ताकत देती है’

[ad_1]


नई दिल्ली (14 मई): भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हमेशा पूर्व कप्तान धोनी को अपना समर्थन दिया है। कोहली हमेशा धोनी के बारे में कहते हैं कि उनका टीम में होना ही टीम को एक अलग ऐज देती है। यहीं बयान रवि शास्त्री भी हमेशा देते हैं। भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री का कहना है कि कोहली और धोनी दोनों एक दूसरे की सम्मान करते हैं। दोनों टीम को जिताने के लिए अपना 100 फीसदी देते हैं।
रवि ने आगे कहा कि मुझे दोनों के रिश्ते में कभी भी खटास नहीं दिखी है दोनों खिलाड़ी एक दूसरे का सम्मान करते हैं। जब मैं कोच बना तो धोनी टीम के कप्तान थे और अब कोहली टीम के कप्तान हैं तो मुझे दोनों के साथ काम करने का अनुभव है। काहली औऱ धोनी हमेशा टीम के बारे में सोचते हैं। शास्त्री ने कहा कि दोनों महान खिलाड़ी हैं और ड्रेसिंग रुम को इससे काफी लाभ मिलता है। युवा खिलाड़ियों को धोनी से काफी कुछ सिखने को मिलता है। वो अपने आप को फिल्ड में और फिल्ड के बाहर कैसे कैरी करते हैं यह टीम के अन्य प्लेयर्स को काफी कुछ सिखाता है।
शास्त्री ने कहा, सब को पता है कि धोनी ने क्रिकेट में क्या पाया है वो इतने बड़े खिलाड़ी होने के बाद भी काफी सहज हैं। गेंम को रीड करने में उनका कोई जवाब नहीं है वो हमेशा आगे चलते हैं। चाहे बैटिंग हो या किपिंग उनसे युवा खिलाड़ी काफी कुछ सिख सकते हैं।
दो अलग-अलग माइंड सेट के खिलाड़ी के बारे में पूछे जाने पर रवि शास्त्री ने कहा कि हर एक इंडिविजुअल की अपनी पहचान होती है और जो जैसा है उसे वैसे ही रहना चाहिए। हम एक ही तरह के खिलाड़ी को नहीं चाहते हैं। हमें अलग-अलग एप्रोच के प्लेयर चाहिए होते हैं। कोहली का खेलने का अलग तरीका है। तो वहीं धोनी का अपना खेलने का अलग तरीका है। हर एक खिलाड़ी का अपना अलग तरीका होता है रोहित का अपना एप्रोच है शिखर अलग माइंडसेट से खेलता है। आपको बता दें कि वर्ल्ड कर का आगाज 30 मई से इंग्लैंड में होने जा रहा है। इसके लिए भारतीट टीम का चयन हो चुका है।

maalaxmi