'नीली जर्सी में आखिरी बार खेलने के हकदार युवराज', फेयरवेल न मिलने पर भड़के फैन्स
[ad_1]
युवराज ने अपना अंतिम टेस्ट साल 2012 में खेला था. सीमित ओवरों के क्रिकेट में वह अंतिम बार 2017 में दिखे थे. युवराज ने साल 2000 में पहला वनडे, 2003 में पहला टेस्ट और 2007 में पहला टी-20 मैच खेला था. युवराज ने टेस्ट मैचों में 9, वनडे में 111 और टी-20 मैचो में 28 विकेट भी लिए हैं.
युवराज सिंह के अचानक संन्यास की घोषणा से क्रिकेट फैन्स काफी नाराज मालूम पड़ रहे हैं. फैन्स का कहना है कि युवराज जैसे दिग्गज खिलाड़ी को टीम इंडिया में एक फेयरवेल मैच खेलने का मौका मिलना ही चाहिए था. इसे लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर काफी तीखी टिप्पणियां कर रहे हैं.
युवराज के एक फैन ने लिखा है कि आप निश्चित रूप से फेयरवेल डिजर्व करते हैं.
You Deserved Hearts .You Deserved Trophies. Of Course You Deserves Farewell Match.#YuviDeservesProperFarewell pic.twitter.com/A0WsyFbIpS
— Eswarakumar (@Eswar_Indian_16) June 11, 2019
दिनेश नाम के एक यूजर ने युवराज सिंह को अंडररेडेट खिलाड़ी बताया है. उन्होंने लिखा है कि युवराज को फेयरवेल मिलना चाहिए.
The most underrated player should deserve proper farewell.#YuviDeservesProperFarewell #YuvrajSingh Yu-We❤️ pic.twitter.com/IhT30TQxUd
— Dinesh (@DineshDS07) June 11, 2019
सोहन नाम के एक फैन ने लिखा है कि युवराज सिंह के संन्यास पर दुखी होने की जरूरत नहीं है बल्किन उन्हें एक शानदार फेयरवेल देना चाहिए.
The man who gave it all for India finally retires. It was indeed a pride and honour for every single Indian to watch you play on the field despite so many odds @YUVSTRONG12. As #YuviRetires, let’s not be sad but give him a grand farewell. @BCCI India demands a farewell !! pic.twitter.com/lbJheGxyLo
— Sohan Show (@Sohan_Show) June 10, 2019
मुकेश नाम के एक यूजर ने बीसीसीआई से अपील की है कि युवराज सिंह को फेयरवेल दिया जाए. हम सब युवराज को आखिरी बार नीली जर्सी में खेलते देखना चाहते हैं.
We want saw last time @YUVSTRONG12 with blue jursy in ground. Request to @BCCI please give a farewell match #YuviDeservesProperFarewell pic.twitter.com/mCXy8i8hHN
— Mukesh Dheru (@mukesh_dheru) June 11, 2019
प्रतीक नाम के क्रिकेट फैन का कहना है कि युवराज फेयरवेल के हकदार हैं.
#YuviDeservesProperFarewell
Yes he deserves a farewell match pic.twitter.com/ucvF11aviS— Pratik (@Pratik34648947) June 11, 2019
अज्ञानी बाबा नाम के ट्वीटर हैंडल से लिखा गया है कि हर एक खिलाड़ी को फेयरवेल मैच मिलना चाहिए. खिलाड़ी को मैदान पर ही संन्यास लेना चाहिए, न कि इस तरह से.
At the end every player want a proper farewell, plz @BCCI give him a chance to take retirement on field, not this way. 🙏🙏 pic.twitter.com/C7vbuPiUJm
— अज्ञानी बाबा (@viv_abhi) June 11, 2019
युवराज ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले. टेस्ट में युवराज ने तीन शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1900 रन बनाए जबकि वनडे में उन्होंने 14 शतकों और 52 अर्धशतकों की मदद से 8701 रन जुटाए. इसी तरह टी-20 मैचों में युवराज ने कुल 1177 रन बनाए. इसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं.