नेहा कक्कड़ ने इस कंटस्टेंट को दिए एक लाख रुपये

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टेज पर जब झारखंड राज्य के दिवास ऑडिशन देने आते पहुंचे तो उनकी परफॉर्मेंस से जज काफी खुश होते है। दिवास ने बताया कि उनके गाने की तारीफ महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी कर चुके हैं।

दिवास ने आगे बताया कि ये दिवाली उनके जिंदगी की सबसे खास दिवाली में से एक है क्योंकि इस बार वो इतने बड़े जजेस के सामने गा रहे हैं। इसके बाद दिवास ये कहते हुए काफी इमोशनल हो गए कि उन्होंने पिछले 6 साल से अपने परिवार के साथ दिवाली नहीं मनाई क्योंकि वो और दिनें की तरह इस दिन भी फैक्ट्री में काम कर रहे होते थे। उन्हें सिर्फ पटाखों की आवाज सुनाई देती थी।
दिवास की ये बात सुनकर नेहा कक्कड़ काफी इमोशनल हो गईं और उन्होंने उस कंटेस्टेंट को एक लाख रुपये देने का ऐलान किया।