नेहा कक्कड़ ने इस कंटस्टेंट को दिए एक लाख रुपये

neha kakkr and 1 lakh साठी इमेज परिणामगायिका नेहा कक्कड़ इन दिनों ‘इंडियन आइडल 11’ को जज करती नजर आ रहीं हैं। ‘इंडियन आइडल 11’ के मंच पर कई अलग-अलग तरह के कंटेस्टेंट आकर अपना टैलेंट दिखा रहे हैं। पिछले सप्ताह शो के सेट पर ऐसी कई घटनाएं हुईं जिसने सबको हैरान परेशान कर दिया। बता दें कि हाल ही में नेहा एक कंटस्टेंट की कहानी सुनकर  इतना इमोश्नल हो गईं कि उन्होंने उस कंटस्टेंट को एक लाख रुपये दे दिए।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टेज पर जब झारखंड राज्य के दिवास ऑडिशन देने आते पहुंचे तो उनकी परफॉर्मेंस से जज काफी खुश होते है। दिवास ने बताया कि उनके गाने की तारीफ महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी कर चुके हैं।
neha kakkr and 1 lakh साठी इमेज परिणाम
दिवास ने आगे बताया कि ये दिवाली उनके जिंदगी की सबसे खास दिवाली में से एक है क्योंकि इस बार वो इतने बड़े जजेस के सामने गा रहे हैं। इसके बाद दिवास ये कहते हुए काफी इमोशनल हो गए कि उन्होंने पिछले 6 साल से अपने परिवार के साथ दिवाली नहीं मनाई क्योंकि वो और दिनें की तरह  इस दिन भी  फैक्ट्री में काम कर रहे होते थे। उन्हें सिर्फ पटाखों की आवाज सुनाई देती थी।
दिवास की ये बात सुनकर नेहा कक्कड़ काफी इमोशनल हो गईं और उन्होंने उस कंटेस्टेंट को एक लाख रुपये देने का ऐलान किया।

maalaxmi