फिर गरजा युवराज सिंह का बल्ला, मात्र इतने गेंदों में थोक डाले रन
कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल T20 प्रतियोगिता के तीसरे मुकाबले में युवराज सिंह की कप्तानी वाली टोरंटो नेशनल्स ने एडमिंटन रॉयल्स को 2 विकेट से पराजित कर दिया और इस टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की।
रोमांचक मुकाबले में फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली एडमिंटन रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश की वजह से निर्धारित हुए19 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया।
जवाब में युवराज की कप्तानी वाली टोरंटो नेशनल की शुरुआत बेहद खराब रही और दोनों ओपनर बल्लेबाज सिर्फ 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे युवराज सिंह, जिन्होंने मैदान में उतरते ही रनों की बरसात कर दी और 21 गेंदों में ही 35 रन ठोक डाले। युवराज सिंह ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 3 चौके और 3 छक्के लगाए। युवराज सिंह के अलावा मनप्रीत गोनी ने 33 और हेनरी क्लासेन ने 45 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
शादाब खान भी चमके :-दूसरी तरफ साफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली एडमिंटन रॉयल्स के लिए शादाब खान ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। पहले तो उन्होंने बल्लेबाजी में तूफानी पारी खेलते हुए मात्र 17 गेंदों में 36 रन बना दिए। उसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए लेकिन उनकी टीम को जीत हासिल नहीं हो सकी।
,फिर गरजा युवराज सिंह का बल्ला, मात्र इतने गेंदों में थोक डाले रन