बाल हमारी खूबसूरती का एक विशेष हिस्सा होते हैं। लेकिन बढ़ते प्रदूषण का असर हमारे बालों पर भी होता है जिस वजह से वो झड़ने और टूटने लगते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ आसान और घरेलु उपाय बताने जा रहे हैं जिनका उपयोग कर आप अपने बालों को कला और घना बना सकते हैं तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में:
मेथी
रातभर मेथी के दानो को पानी मे भिगोकर रखे फिर सुबह इसे पीस ले। बालो मे 1 घंटे तक लगाकर रखे फिर पानी से धो ले। हफ्ते मे 2 बार लगाए जिससे आप पाएगे काले और लम्बे घने बाल। बालों को घना करने के घरेलु उपाय में यह सबसे आसान है।
नाशपाती
नाशपाती में विटामिन इ की मात्रा होती है जो बालों को स्वस्थ बनाती है। इसके लिए एक नाशपाती लें तथा इसे अपने हाथों से मथ लें। अब इसमें 1 चम्मच जैतून का तेल तथा थोड़ा सा केला मिलाएं। इसे हाथों से मसलकर अपने बालों पर लगाएं। 30 मिनट तक इसे छोड़ दें। अब बाल धो लें और सूखने दे।
आलू का रस
आलू मे विटामिन ए, बी, सी होते है जो की बालो के लिए ज़रूरी है। आलू का रस निकालकर 15 मिनिट तक बालो मे लगाकर रखे फिर धो ले। इससे बालो को मजबूती मिलेगी।